बिग बी का मजाकियां अंदाज: ट्विटर ने हटाया अमिताभ का ब्लू टिक, बोले- अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम...तो वापस लाई भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं

ट्विटर ने हटाया अमिताभ का ब्लू टिक, बोले- अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम...तो वापस लाई भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं
amitabh bachchan
Ad

Highlights

बिग बी ने ट्विटर के इस कदम को बड़े ही मजाकियां अंदाज में लिया है। अमिताभ ने एक ट्वीट पोस्ट कर ट्विटर से ब्लू टिक वापस लगाने  को कहा है ताकि लोग उन्हें पहचान सकें।

मुंबई | ट्विटर में लगातार हो रहे बड़े बदलावों ने कई हस्तियों को चौंका दिया है।

ट्विटर लगातार अपने यूजर्स के नाम के आगे लगे ब्लू टिक को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। 

ऐसे में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया है।

हालांकि, बिग बी ने ट्विटर के इस कदम को बड़े ही मजाकियां अंदाज में लिया है। 

अमिताभ ने एक ट्वीट पोस्ट कर ट्विटर से ब्लू टिक वापस लगाने  को कहा है ताकि लोग उन्हें पहचान सकें।

लेकिन इस दौरान उनका पोस्ट किया गया ट्वीट बेहद ही मजेदार तरीके से लिखा गया है। जिसकी उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ट्विटर से ब्लू टिक हटने के बाद बिग बी की ट्विटर से मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा है कि-  T 4623  ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम... तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लाई भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं....  हाथ तो जोड़ रहे हैं हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़े का ??

बिग बी के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस बेहद खुश है क्योंकि जिस तरह से वे पर्दे पर अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीतते हैं उसी तरह से उन्होंने ट्वीट के जरिए भी लोगों को खिलखिलाने पर मजबूर कर दिया है।

आपको बताना चाहेंगे ऐसा नहीं है कि ट्विटर ने ये कार्रवाई सिर्फ बिग बी पर की है, बल्कि इस लिस्ट में तो शाहरुख खान और आलिया भट्ट समेत कई अन्य बॉलीवुड सितारों का नाम पहले ही जुड़ चुका है। 

यहां तक की कई राजनेताओं ने भी अपना ट्विटर ब्लू टिक खोया और वापस पा लिया है।

दरअसल, ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन कराना होता है और उसके लिए पेड करना होता है। हाल ही में एलन मस्क ने अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक को हटाने की घोषणा की थी।

ट्विटर में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध है। भारत में आईफोन और एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए इसकी कीमत 900 रुपये प्रति माह है, जबकि ट्विटर वेबसाइट पर 650 रुपये प्रति माह है। इसी के साथ सालाना मेंबरशिप के लिए कुछ डिस्काउंट का भी ऑपशन उपलब्ध है।

Must Read: यहां के थिएटर्स में आज से स्क्रीनिंग बंद, दर्शक मायूस

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :