Madan Rathore का कांग्रेस पर हमला: अंता उपचुनाव: मदन राठौड़ बोले- कांग्रेस को फिर धूल चटा देंगे

अंता उपचुनाव: मदन राठौड़ बोले- कांग्रेस को फिर धूल चटा देंगे
Madan Rathore about Anta Vindhansabha Chunav
Ad

Highlights

  • अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होगा।
  • बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस को 'धूल चटाने' का दावा किया।
  • राठौड़ ने अंता को बीजेपी की परंपरागत सीट बताया।
  • गोविंद सिंह डोटासरा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के अंता उपचुनाव (Anta by-election) पर बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने कांग्रेस (Congress) को 'धूल चटाने' का दावा किया।

बीजेपी का दावा: अंता हमारी परंपरागत सीट

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर आगामी 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि अंता हमारी परंपरागत सीट है।

उन्होंने दावा किया कि इस सीट पर जीत हमारी ही होगी।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस को हमने पहले भी धूल चटाई है और इस बार फिर चटा देंगे।

उन्होंने कांग्रेस में 'सिर फुटव्वल' की नौबत आने की बात कही।

कांग्रेस पर राठौड़ का पलटवार

मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस क्या कहती है या डोटासरा क्या कहते हैं, उस पर हंसी आती है।

उन्होंने याद दिलाया कि कुछ माह पहले सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, तब कांग्रेस केवल एक सीट जीत पाई थी।

कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के कामकाज में कौन हस्तक्षेप कर सकता है।

राठौड़ ने कांग्रेस पर अनर्गल बातें करने और उनकी जमानतें जब्त होने का भी उल्लेख किया।

बीजेपी सरकार के कामकाज का दावा

राठौड़ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजस्थान में बिजली-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है।

उन्होंने किसानों को समृद्ध करने और एमएसपी बढ़ाने का दावा किया।

बीजेपी अध्यक्ष ने एक लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही।

उन्होंने राइजिंग राजस्थान में बड़ी संख्या में एमओयू होने की जानकारी दी।

राठौड़ ने कांग्रेस के पांच साल और बीजेपी के दो साल के राज की तुलना करने पर 'दूध का दूध और पानी का पानी' होने की बात कही।

उन्होंने दावा किया कि सभी मामलों में बीजेपी आगे है।

डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार

वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीते डेढ़-दो साल से प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अंता का उपचुनाव टालने का प्रयास कर रही थी।

डोटासरा ने कहा कि सरकार ने इसके लिए राज्यपाल तक रिपोर्ट भिजवाई थी।

उन्होंने राज्यपाल द्वारा कानून सम्मत काम करने की सराहना की।

डोटासरा ने दावा किया कि अंता का उपचुनाव कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी जो 'खेला' कर रहे हैं, वह सबके सामने आ चुका है।

डोटासरा ने कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब बीजेपी को बिहार में भी मिलेगा और यहां भी मिलेगा।

Must Read: धारीवाल ने दिया 'राठौड़ी' जवाब,टूट गयी 'इंसाफ' की उम्मीद!

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :