देर रात जारी हुए आदेश: सियासी घमासान के बीच राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल

सियासी घमासान के बीच राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल
Ad

Highlights

कांग्रेस ने राजस्थान में गरमाती सियासत और विधानसभा चुनाव को देखते हुए 22 अप्रैल को 3 नए प्रभारियों की नियुक्ति की थी। उस दौरान तीनों सहप्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौर और काजी निजामुद्दीन को 11-11 जिलों का प्रभारी बनाया गया था, लेकिन अब इनमें फेरबदल कर दिया गया है। 

जयपुर | राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से बड़ा फेरबदल हो गया है। 

कांग्रेस आलाकमानों ने कांग्रेस संगठन में सह प्रभारियों के जिलों में  बदलाव किया है।

कांग्रेस के तीनों सहप्रभारियों के जिलों में फेरबदल के आदेश बीती देर रात को जारी किए गए। 

इन आदेशों के अनुसार, कुछ सह प्रभारी को राहत दी गई है तो कुछ का काम बढ़ाते हुए जिलों की संख्या में इजाफा किया गया है। 

आपको बता दें कि, कांग्रेस ने राजस्थान में गरमाती सियासत और विधानसभा चुनाव को देखते हुए 22 अप्रैल को 3 नए प्रभारियों की नियुक्ति की थी। 

उस दौरान तीनों सहप्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौर और काजी निजामुद्दीन को 11-11 जिलों का प्रभारी बनाया गया था, लेकिन अब इनमें फेरबदल कर दिया गया है। 

इनके जिले किए गए कम

13 मई को जारी किए आदेशों में दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और राजस्थान की नई सहप्रभारी अमृता धवन को राहत देते हुए जिलों में कुछ जिले कम कर दिए गए हैं।

अमृता को पहले 11 जिलों का प्रभार दिया गया था लेकिन अब उनका भार कम करते हुए केवल 8 जिलों का प्रभार सौंपा गया है।इन जिलों में जयपुर, अलवर, दौसा, टोंक, अजमेर, धौलपुर, करौली और भरतपुर शामिल है।

इनके बढ़ा दिए गए जिले

वीरेंद्र सिंह राठौर इससे पहले गुजरात में सह प्रभारी रह चुके हैं, इनको पहले 11 जिलों का प्रभार सौंपा गया था लेकिन अब इनका भार और बढ़ाते हुए बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, पाली और सिरोही जिलों की कमान सौंपी गई हैं।

नए आदेश में इनकों तीन जिलों की जिम्मेदारी और सौंप दी है।

पहले इनके पास श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और पाली जिले की जिम्मेदारी दी गई थी।

काजी निजामुद्दीन उत्तराखंड जिले से आते हैं, वह विधायक भी रह चुके हैं, काजी पिछले चुनाव में भी सह प्रभारी सचिव रहे हैं।

निजामुद्दीन को चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पहले इनको बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर, प्रतापगढ़, सिरोही, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद व उदयपुर की जिम्मेदारी मिली थी।

Must Read: 20 साल से त्रस्त सिरोही की जनता अब मांग रही बदलाव: वैभव गहलोत

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :