समीक्षा बैठक: बड़ी सादड़ी-नीमच ब्रॉडगेज रेल परियोजना के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति

बड़ी सादड़ी-नीमच ब्रॉडगेज रेल परियोजना के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी रेल परियोजना भूमि आवंटन की स्वीकृति
Ad

Highlights

 48.35 किलोमीटर लम्बी यह रेल परियोजना 495.18 करोड़ रुपये की लागत से जून, 2026 तक पूर्ण होगी

आगामी मंत्रिमण्डल की बैठक में भूमि आवंटन के इस प्रकरण को अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी सादड़ी - नीमच ब्रॉडगेज रेल परियोजना (Badi Sadri - Neemuch Broad Gauge Rail Project) के लिए प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी तहसील में 38.3649 हैक्टेयर (hectare) भूमि रेलवे को आवंटित करने की स्वीकृति दी है। आगामी मंत्रिमण्डल की बैठक में भूमि आवंटन (land allotment) के इस प्रकरण को अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

वर्ष 2017-18 में रेल बजट (railway budget) में स्वीकृत हुई 48.35 किलोमीटर लम्बी यह रेल परियोजना (rail project) 495.18 करोड़ रुपये की लागत से जून, 2026 तक पूर्ण होगी।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रतापगढ़ जिले के आमजन को रेल परिवहन सुविधा (rail transport facility) का लाभ मिलेगा। नीमच मार्ग पर औद्योगिक ईकाइयां (industrial units) अधिक हैं। इस नये रेल मार्ग से रेलवे को उदयपुर सहित अन्य स्थानों पर भी मालभाड़ा परिवहन में सुविधा मिलेगी।

इस परियोजना में बडी सादड़ी से नीमच के बीच 5 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिनमें चैनपुरिया, जलोदा जागीर, बरवाड़ा गुजर, छोटी सादड़ी और नारायणी रेलवे स्टेशन (railway station) प्रमुख हैं। यह परियोजना मावली से बडी सादड़ी तक की रेल लाइन (train line) का विस्तार है।

पुराने मार्ग पर 2 ट्रेनें ही संचालित हो रही थी, इस रेल मार्ग के विस्तृत होने से यह मध्यप्रदेश (MP) के नीमच से जुड़ पायेगा, साथ ही उदयपुर से रतलाम के लिए नया वैकल्पिक रेल मार्ग (new alternative rail route) बनने से ट्रेनों के फेरो में वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री (CM)  शर्मा ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के साथ प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण रेलवे लाइनों (important railway lines) के भूमि आवंटन प्रकरणों को तीव्र गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए थे।

Must Read: भात की रस्म में मामा ने भांजी के लिए लुटा दिया धन, 81 लाख कैश, 16 बीघा जमीन के अलावा....

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :