तत्काल कार्यग्रहण करने के निर्देश: अशोक गहलोत सरकार ने फिर किए 5 RAS और 5 RPS अधिकारियों के तबादले

अशोक गहलोत सरकार ने फिर किए 5 RAS और 5 RPS अधिकारियों के तबादले
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

गहलोत सरकार ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर किया है। अब 5 आरएएस और 5 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन सभी को तत्काल कार्यग्रहण कर रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया है।

जयपुर |  राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता से पहले अशोक गहलोत सरकार ने एक बार फिर से बड़ा फेरबदल किया है। 

दो दिन पहले ही आईएएस और आरएएस अधिकारियों के तबादले करने के बाद अब गहलोत सरकार ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर किया है। 

अब 5 आरएएस और 5 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन सभी को तत्काल कार्यग्रहण कर रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया है।

वहीं, कान सिंह भाटी का एएसपी, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, उदयपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

इस संबंध में कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार...

- राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी छोगाराम देवासी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, उदयपुर, 

- कीर्ति राठौड़ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, माडा, उदयपुर,

- डॉ लक्ष्मी नारायण बुनकर को उपखंड अधिकारी, नारायणपुर (कोटपूतली-बहरोड़), 

- रजनी माधीवाल को उप निदेशक (विश्व खाद्य कार्यक्रम) समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर, 

- सुमन शर्मा को सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, अजमेर।

इन आरपीएस अधिकारी को तबादले

- राजेश चौधरी को एएसपी, चूरू, 

- रविंद्र सिंह को एएसपी, सीआईडी (एसएसबी), जोन कोटा,

- राजेंद्र कुमार वर्मा को कमांडेंट, 13वीं बटालियन, जेल (सुरक्षा), जयपुर, 

- प्रवीण कुमार जैन को एएसपी, त्वरित इन्वेस्टिगेशन डिस्पोजल टीम, बूंदी, 

- जिनेंद्र कुमार जैन को एएसपी, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कोटा। 

Must Read: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ’पायलट’ आज दाखिल करेंगे नामांकन

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :