हिमाचल-कर्नाटक जैसा होगा हाल: सीएम अशोक गहलोत का पीएम मोदी के बयान पर पलटवार, कहा- अब तो राम-बजरंगबली ने भी कर दिया रिजेक्ट

सीएम अशोक गहलोत का पीएम मोदी के बयान पर पलटवार, कहा- अब तो राम-बजरंगबली ने भी कर दिया रिजेक्ट
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

सीएम ने कहा कि अब तो भगवान भी समझ गए हैं कि भाजपा वाले उनके नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा का राजस्थान में भी वही हाल होने वाला है जो हिमाचल और कर्नाटक में हुआ है। 

जयपुर | राजस्थान में 25 दिसंबर को होने जा रहे मतदान से पहले सियासी महासंग्राम छिड़ा हुआ है। 

खासतौर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बीच। दोनों नेता एक-दूसरे पर जमकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बाण छोड़ रहे हैं। 

इसी बीच सोमवार को अपने चुनावी दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के लोग पेट्रोल-डीज़ल के दामों और राम-बजरंगबली के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता भी भाजपा के चुनाव प्रचार में भगवान राम और बजरंगबली के नाम पर वोट के झांसे में नहीं आएगी।

जिस तरह से हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में उन्हें मुंह की खानी पड़ी, उससे साफ़ हुआ कि इन्हें तो अब बजरंगबली तक ने रिजेक्ट कर दिया है।

सीएम ने कहा कि अब तो भगवान भी समझ गए हैं कि भाजपा वाले उनके नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा का राजस्थान में भी वही हाल होने वाला है जो हिमाचल और कर्नाटक में हुआ है। 

पेट्रोल-डीज़ल को लेकर पलटवार

इसी के साथी सीएम गहलोत ने पेट्रोल-डीज़ल को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा होने की बात गलत तरह से प्रचारित कर रही है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि आंकड़ों में गलत तथ्यों को बताया जा रहा है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमत तो राजस्थान से ज्यादा मध्य प्रदेश में है।

उन्होंने कहा कि बेसिक एक्साइज ड्यूटी में बदलाव से राज्य का रेवेन्यू कम हुआ है। जिसके चलते प्रदेश में पेट्रोल-डीजल महंगा होने की मजबूरी रही है। 

इसी के साथ सीएम ने ये भी कहा कि पेट्रोल-डीजल को लेकर हर राज्यों में अलग-अलग स्थिति है। 

ऐसे में केंद्र सरकार को इनमें एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को राहत देनी चाहिए, ना कि लोगों को गुमराह करना चाहिए।

Must Read: चार साल पहले छोड़ दी थी पार्टी भाजपा, वसुंधरा राजे के माने जाते हैं कट्‌टर समर्थक

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :