Highlights
अतीक अहमद और अशरफ अहमद के बचाव में उनका केस लड़ रहे वकील विजय मिश्रा के घर पर बमबाजी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना प्रयागराज के कर्नलगंज में हुई है।
प्रयागराज | उत्तर प्रदेश उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मार कर हत्या करने के बाद अब एक और सनसनीखेज खबर सामने आई है।
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो अतीक अहमद और अशरफ अहमद के बचाव में उनका केस लड़ रहे वकील विजय मिश्रा के घर पर बमबाजी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना प्रयागराज के कर्नलगंज में हुई है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
खबरों की माने तो करीब 30 से 32 साल के युवकों ने इस बमबाजी को अंजाम दिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है। ऐसे में ये घटना भी सामने आ गई है।
माफियाओं की हत्या से घबराए हुए विजय मिश्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, मेरी जान को खतरा है। वकील ने ये भी कहा कि, जब अतीक और अशरफ पर हमला हुआ तब मैं भी उनके करीब ही था।
मैं उनका वकील हूं और उनकी पैरवी कर रहा हूं। ऐसे में जब पुलिस कस्टडी में उनकी हत्या हो सकती हैं तो मेरी जान को भी खतरा है।
आपको बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के दो दिन बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है।
आरोपी ने ये धमकी फेसबुक के जरिए दी है।
पुलिस के अनुसार, अमन रजा नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर सीएम योगी को गोली मारने की धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया है।
सोशल मीडिया के एक यूजर ने इसका स्क्रीनशाट लेकर ट्विटर अकाउंट पर सीएम योगी, डीजीपी और अन्य अधिकारियों को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।