बाबा बालक नाथ को फिर मिला नोटिस: क्यों नहीं थम रहे बाबा के विवादित बोल, तिजारा सीट पर बढ़ सकती है मुश्किल

क्यों नहीं थम रहे बाबा के विवादित बोल, तिजारा सीट पर बढ़ सकती है मुश्किल
Baba Balak Nath
Ad

Highlights

तिजारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ (Mahant Balaknath) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। निर्वाचन आयोग ने उन्हें एक बार फिर से नोटिस जारी किया है

अलवर | राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर देखे जा रहे तिजारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

निर्वाचन आयोग ने उन्हें एक बार फिर से नोटिस जारी किया है। बालक नाथ को आचार संहिता उल्लंघन करने पर नोटिस दिया गया है। उनको यह दूसरा नोटिस मिला है। 

गौरतलब है कि अपने बयानों के चलते बालक नाथ हमेशा चर्चा का विषय बन रहते हैं, लेकिन अब लगातार मिल रहे नोटिस ने बालक नाथ को चर्चा में ला दिया हैं। 

अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के महंत हैं। उनका रहने का तरीका और ड्रैसिंग स्टाइल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह है।  इसलिए उनको राजस्थान का योगी भी कहा जाता है। 

भगवा कपड़ों ने रहने वाले महंत बालक नाथ हिंदुत्व एजेंडे पर अपने आक्रामक रुख के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। 

अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से बालक नाथ के सामने  कांग्रेस ने इमरान खान को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

अब क्या बोल गए बालक नाथ ?

दरअसल, कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान बालक नाथ ने कहा था कि तिजारा में भारत-पाकिस्तान का मैच है।

उनके इस बयान पर रिटर्निंग अधिकारी ने उनको नोटिस थमाया है और 24 घंटे में जवाब मांगा है। 

11 नवंबर को अलवर के टपूकड़ा और भिवाड़ी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बालक नाथ ने कहा था कि तिजारा में भारत पाकिस्तान मैच है।

बालक नाथ के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। 

बता दें कि इससे पहले उन्होंने विपक्षी कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को तालिबानी सोच का बताते हुए कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े होने की बात कही थी। जिस पर एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया था। 

बालक नाथ ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में अलवर से कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था, जिसके बाद बाबा बालकनाथ पहली बार सांसद बने। 

Must Read: राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा राजे से मिलना-जुलना कम होता है,बात-बात में दे दिया बड़ा सियासी संकेत !

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :