मोदी-शाह छिपा रहे सीएम का चेहरा: भाजपा प्रत्याशी ने जनसभा में भविष्यवाणी कर खोल दिया राज, सियासी गलियारों में खलबली

भाजपा प्रत्याशी ने जनसभा में भविष्यवाणी कर खोल दिया राज, सियासी गलियारों में खलबली
Ad

Highlights

भाजपा नेताओं द्वारा इतनी सावधानी पूर्वक प्रचार करने के बाद भी तिजारा से भाजपा उम्मीदवार और अलवर सांसद बाबा बालकनाथ (Baba Balak Nath) ने सीएम फेस को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि सियासी गलियारों में खलबली मच गई। 

अलवर | भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अभी तक भी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई खुलासा नहीं है।

चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा सभी वरिष्ठ नेता केवल कमल के निशान पर ही चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं।

इसी को लेकर विपक्षी कांग्रेस भी बार-बार भाजपा सीएम फेस को लेकर तंज कसती रही, लेकिन भाजपा ने तुरूप का पत्ता नहीं खोला। 

भाजपा नेताओं द्वारा इतनी सावधानी पूर्वक प्रचार करने के बाद भी तिजारा से भाजपा उम्मीदवार और अलवर सांसद बाबा बालकनाथ (Baba Balak Nath) ने सीएम फेस को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि सियासी गलियारों में खलबली मच गई। 

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का नाम सीएम फेस के तौर पर सामने लाने से कतरा रही है और मोदी व कमल के नाम पर ही वोट की अपील कर रही है। 

इसी के साथ पिछले साढ़े चार सालों में पूर्व सीएम राजे की भी पार्टी से बेरूखी देखी गई है। राजे ने भी बड़ी बैठकों और कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी थी।

बाबा बालकनाथ ने बहरोड़ में कर दी भविष्यवाणी

अलवर की तिजारा सीट से भाजपा के प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने मंगलवार को बहरोड़ में वसुंधरा राजे की सभा में भविष्यवाणी करते हुए राजे को राजस्थान का भावी मुख्यमंत्री बता दिया।

बता दें कि बहरोड़ में भाजपा प्रत्याशी जसवंत यादव के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई थी। सांसद बाबा बालक नाथ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Must Read: पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर पन्नू, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, जेपी चंदेलिया और मधुसूदन भिंडा सहित 314 लोगों ने थामा भाजपा का दामन

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :