Highlights
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने गैंगरेप की अंजाम देने के बाद किशोरी का शव जलाया नहीं था, बल्कि उसके कई टुकड़े कर उन्हें एक तालाब में फेंक दिया था।
भीलवाड़ा | भीलवाड़ा में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के बाद हत्या कांड में अब नया मोड़ आ गया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने गैंगरेप की अंजाम देने के बाद किशोरी का शव जलाया नहीं था, बल्कि उसके कई टुकड़े कर उन्हें एक तालाब में फेंक दिया था।
किशोरी की हत्या करने के बाद आरोपी शव को डेरो के पास ले गए और आरी से उसकी गर्दन और हाथ के टुकड़े किए।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शव के टुकड़े कर उसे एक कट्टे में भरा और डेढ़ किलोमीटर दूर तालाब में फेंक दिया।
मौके पर रह गया था कटा हाथ
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शव के आरी से टुकड़े किए तो जल्दबाजी में हाथ का टुकड़ा मौके पर ही छूट गया था।
ऐसे में उन्होंने उसे भट्टी में जलाने की कोशिश की। पुलिस ने शुक्रवार तड़के आरोपियों की निशानदेही पर कटे हुए शव को बरामद कर लिया है।
इसके बाद उसे पोस्ट मार्टम के लिए शाहपुरा चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया है।
पुलिस का कहना है कि अब पोस्ट मार्टम के बाद और कई खुलासे होने की उम्मीद है कि आखिर बालिका के साथ और क्या-क्या हुआ था।
आपको बता दें कि, भीलवाड़ा के कोटड़ी क्षेत्र की 14 वर्षीय एक किशोरी बुधवार को बकरिया चराने जंगल में गई थी।
जो शाम होने पर भी घर नहीं लौटी तो परिजन उसे तलाशते हुए उस भट्टी के पास पहुंचे जहां बालिका का हाथ जलाया गया था।
छानबीन करने पर परिजनों को उसका जलता हाथ मिला और उसमें पहना गया चांदी का कड़ा।
कड़े के आधार पर ही बालिका की हत्या का संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
इसके बाद अब तक पुलिस ने इस मामले में 6 जनों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।