Rajasthan: भीनमाल पंचायतों का मुख्यालय पुनः भीनमाल करने की मांग

भीनमाल पंचायतों का मुख्यालय पुनः भीनमाल करने की मांग
पूर्व विधायक की CM से मांग: भीनमाल मुख्यालय वापसी
Ad

Highlights

  • पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
  • भीनमाल की ग्राम पंचायतों का मुख्यालय पुनः भीनमाल करने की मांग।
  • मोदरान में 132 केवी जीएसएस स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर।
  • प्रशासनिक पुनर्गठन के बाद जसवंतपुरा मुख्यालय से ग्रामीणों को परेशानी।

भीनमाल: पूर्व विधायक पूराराम चौधरी (Former MLA Pooraram Chaudhary) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) को ज्ञापन सौंपकर भीनमाल (Bhinmal) की ग्राम पंचायतों का मुख्यालय पुनः भीनमाल करने और मोदरान (Modran) में 132 केवी जीएसएस (GSS) स्थापित करने की मांग की।

पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जनहित से जुड़ी प्रमुख मांगों को लेकर एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के जालौर जिले के विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान दिया गया था।

पत्र में उन्होंने भीनमाल विधानसभा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों का मुख्यालय पुनः पंचायत समिति भीनमाल करने की मांग रखी है। इसके साथ ही मोदरान में 132 केवी जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) स्थापित करने की भी मांग की गई है, जो क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

ग्राम पंचायत मुख्यालय वापसी की मांग

चौधरी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि सेरणा, धानसा, मोदरा, भरूड़ी एवं मुन्धलाकांबा जैसी ग्राम पंचायतों का मुख्यालय पूर्व में पंचायत समिति भीनमाल था। हाल ही में हुए प्रशासनिक पुनर्गठन के दौरान इन पंचायतों का मुख्यालय जसवंतपुरा कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से ये सभी ग्राम पंचायतें जसवंतपुरा की तुलना में भीनमाल के अधिक नजदीक स्थित हैं। जसवंतपुरा मुख्यालय होने से ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

इससे आमजन को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन संबंधी कार्य और विकास योजनाओं के लिए अनावश्यक रूप से समय और धन की अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ रही है। यदि इन ग्राम पंचायतों का मुख्यालय पुनः पंचायत समिति भीनमाल किया जाता है, तो क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और प्रशासनिक कार्य अधिक सुगमता से हो सकेंगे।

मोदरान में 132 केवी जीएसएस की आवश्यकता

पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने मोदरान में 132 केवी जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) स्वीकृत कर शीघ्र प्रारंभ करवाने की भी मांग रखी। उन्होंने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बिजली की मांग और औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चिंता व्यक्त की।

चौधरी ने कहा कि यह ग्रिड सब स्टेशन अत्यंत आवश्यक है ताकि कृषि, ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिल सके। इससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

जनहित में शीघ्र निर्णय का अनुरोध

पूर्व विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री से जनहित में शीघ्र निर्णय लेकर इन समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इन महत्वपूर्ण मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।

यह मांग पत्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जालौर जिले के विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान सौंपा गया था, जिसमें स्थानीय लोगों की अपेक्षाएं शामिल थीं।

Must Read: एफपीओ की प्रगति पर हर महीने होगी समीक्षा, कृषि सचिव ने दिए

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :