बीकानेर में हेरोइन बरामद: बीकानेर में पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम सीमा पर ड्रोन से गिराई 500 ग्राम हेरोइन बरामद

बीकानेर में पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम सीमा पर ड्रोन से गिराई 500 ग्राम हेरोइन बरामद
symbolic image
Ad

Highlights

  • बीकानेर के खाजूवाला में 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
  • पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थ गिराने की आशंका.
  • मौके से एक लावारिस मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
  • बीएसएफ और पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

बीकानेर | राजस्थान के सरहदी जिलों में नशे की तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरत रही हैं. इसी कड़ी में बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है.

ड्रोन से गिराई गई हेरोइन

जानकारी के अनुसार खाजूवाला के 40KJD के पास करीब 500 ग्राम हेरोइन मिली है. सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से इसे भारतीय सीमा में गिराया गया है.

इंटेलिजेंस और सीमा सुरक्षा बल की मुस्तैदी के कारण इस खेप को समय रहते पकड़ लिया गया. सुरक्षा बलों को पहले से ही सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट मिल रहे थे.

सर्च ऑपरेशन और बरामदगी

हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे रेगिस्तानी इलाके की घेराबंदी कर दी है. सघन तलाशी के दौरान घटनास्थल से एक लावारिस मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

इस मोटरसाइकिल के मिलने से स्थानीय तस्करों की संलिप्तता का अंदेशा और गहरा गया है. संभावना है कि सुरक्षा बलों की आहट पाकर तस्कर अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए.

कोहरे का फायदा उठाने की कोशिश

माना जा रहा है कि तस्करों ने घने कोहरे की आड़ में इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. लेकिन इंटेलिजेंस और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीवाईएसपी अमरजीत चावला और थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद हैं. बीएसएफ के उच्चाधिकारी भी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं.

इलाके में कड़ी निगरानी

सुरक्षा बल आसपास की ढाणियों और रास्तों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं ताकि संदिग्धों को पकड़ा जा सके. सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि की जांच की जा रही है.

पुलिस विभाग अब बरामद मोटरसाइकिल के नंबरों के आधार पर मालिक की पहचान करने में जुटा है. इस कार्रवाई से सीमा पार बैठे तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.

Must Read: बिपरजॉय की तूफानी एंट्री से पानी-पानी राजस्थान, सेना ने मोर्चा संभाला, सभी जिलों में 3 दिन का अलर्ट जारी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :