जालोर- सिरोही लोकसभा: जालौर सिरोही लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने नामांकन दाखिल किया

जालौर सिरोही लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने नामांकन दाखिल किया
जालोर- सिरोही लोकसभा
Ad

Highlights

केंद्रीय मंत्री सहित कई स्थानीय विधायक भी रहे मौजूद |

सांचौर में जीवाराम-दानाराम व देवजी एम पटेल के बीच चल रहे विवाद का असर जालोर में नामांकन के दौरान भी दिखा।

जालोर | जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी की शहर के भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित नामांकन सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम गहलोत और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सोनिया गांधी व अशोक गहलोत अपने बेटों को आगे करने में लगे हुए हैं।

सोनिया ने अपने बेटे को यूपी से चुनाव लड़ाया था, वहां से पार नहीं पड़ी तो दक्षिण भारत भेज दिया। अशोक गहलोत ने भी अपने बेटे को पहले जोधपुर लड़वाया, वहां हारे तो जालोर ले आए। भजनलाल ने कहा कि लुंबाराम के सामने जो हैं वो आपकी समस्याओं को नहीं जान सकते, क्योंकि उनका जन्म कैबिनेट मंत्री या मुख्यमंत्री के घर में हुआ है।

लुंबाराम कार्यकर्ताओं के बीच में रहकर आता है। वो कार्यकर्ता की पीड़ा जान सकता हैं। वहीं उन्होंने कहा माही डेम पर बोलते हुए कहा कि यह योजना जालोर को भी पानी पिलाएगी। यह आपको विश्वास दिलाता हूं। भाजपा प्रत्याशी चौधरी ने 51 वर्ष की उम्र में दसवीं पास की है। यह खुलासा बुधवार को निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश किए गए नामांकन से हुआ है।

2016 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से दसवीं पास की है। वहीं 59 वर्ष वर्षीय लुंबाराम चौधरी के पास 1.34 करोड़ रुपए की जमीन व प्लॉट है। साथ ही उनके पास नकदी, बैंक खातों, कार व ज्वैलरी की कीमत करीब 47 लाख रुपए हैं। चौधरी के पास ब्रेजा कार व एक ट्रैक्टर भी है। भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम ने बुधवार को नामांकन भर दिया।

सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, मंत्री ओटाराम देवासी, मंत्री केके विश्नोई, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद देवजी पटेल, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, िपंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल, पूराराम चौधरी, जगसीराम कोली, रामलाल मेघवाल समेत कई मौजूद रहे। सांचौर में जीवाराम-दानाराम व देवजी एम पटेल के बीच चल रहे विवाद का असर जालोर में नामांकन के दौरान भी दिखा।

दो दिन पहले दानाराम चौधरी ने कहा कि भाजपा मेरी-मां बाप हैं, हम इसके साथ धोखा नहीं करेंगे। इसके जबाव में देवजी ने कहा कि कुछ मेरे मित्र भाजपा को मां-बाप भी कहते हैं पर उसके बाद भी उसके पेट पर लात मार देते है | 

Must Read: जिस विधायक के घर जाकर CM ने कहा- आपने मेरी सरकार बचाई, आपका अहसान नहीं भूल सकता, उसे ही बर्खास्त कर दिया

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :