मंत्री के सामने पत्रकार, बढ़ा रोमांच: CM गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से होगा BJP के गोपाल शर्मा का सियासी मुकाबला

CM गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से होगा BJP के गोपाल शर्मा का सियासी मुकाबला
Gopal Sharma - Pratap Singh Khachariyawas
Ad

Highlights

पत्रकारिता में ऐतिहासिक काम करने वाले शर्मा की राजनीति में भी गहरी पकड़ रही और वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर उपराष्ट्रपति रहे भैरोंसिंह शेखावत तक के बेहद करीबी रहे हैं। 

जयपुर |  राजस्थान में जहां कांग्रेस फिर से रिपीट होने के दावे को सच करने के लिए मशक्कत कर रही है वहीं भाजपा गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरा जोर लगा रही है। 

इसी बीच भाजपा ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। 

इस लिस्ट को देखकर तो ये कहा जा सकता है कि भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को ही बदल दिया है। 

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिसमें राजधानी जयपुर की सिविल लाइंस सीट से पत्रकारिता से राजनीति में उतरे गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) को चुनाव मैदान में उतारा है। 

शर्मा ने अपने जीवन में कई राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखे हैं। 

गोपाल शर्मा ने 90 के दशक में जयपुर से महानगर टाइम्स नाम से शाम के समाचार पत्र की शुरुआत की और अपने संपादकीय माध्यम से जनता से जुड़ते चले गए। 

पत्रकारिता में ऐतिहासिक काम करने वाले शर्मा की राजनीति में भी गहरी पकड़ रही और वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर उपराष्ट्रपति रहे भैरोंसिंह शेखावत तक के बेहद करीबी रहे हैं। 

कई किताबों के लेखक रहे शर्मा ने मीडिया क्षेत्र के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर जीत की जिम्मेदारी सौंपी है। 

शर्मा का मुकाबला अशोक गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) से होगा। 

एक मझे हुए पत्रकार और राजनीतिक ज्ञाता गोपाल शर्मा को उतारे जाने के बाद इस सीट पर मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।

Must Read: राजस्थान के 16वें विधानसभा का पहला सत्र 20 दिसंबर से, देवनानी के स्पीकर बनने की प्रबल संभावना

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :