राजस्थान का रण शुरू: भाजपा ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, इन 41 प्रत्याशियों को उतारा मैदान में 

भाजपा ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, इन 41 प्रत्याशियों को उतारा मैदान में 
Ad

Highlights

भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 41 प्रत्याशियों के नामों का खुलासा कर दिया है। पिछले दिनों से लगातार भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की चर्चा थी, लेकिन दोनों ने ही लिस्ट जारी नहीं की थी। 

जयपुर | BJP Candidates List Rajasthan: विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के तुरंत बाद राजस्थान में भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 41 प्रत्याशियों के नामों का खुलासा कर दिया है। 

पिछले दिनों से लगातार भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की चर्चा थी, लेकिन दोनों ने ही लिस्ट जारी नहीं की थी। 

सोमवार को आखिरकार चुनाव तारीख की घोषणा के बाद भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जग जाहिर कर दिया। 

राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा सीट से सांसद दिया कुमारी को मैदान में उतारा गया है तो वहीं, सांसद राजवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ विधानसभा सीट की कमान सौंपी गई है।

इसी के साथ अलवर के तिजारा से सांसद बालक नाथ को चुनावी मैदान में उतारा गया तो वहीं बानसूर से देवी सिंह शेखावत को मौका दिया है।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर सीट की कमान सौंपी गई है तो वहीं, टोंक के देवली उनियारा से विजय बैंसला को टिकट दिया गया है। 

ये रही भाजपा प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

गंगानगर- जयदीप बिहाणी
भादरा- संजीव बेनीवाल
डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत
सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल
झुंझुनूं- बबलू चौधरी
मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद
नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल
उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी
फतेहपुर- श्रवण चौधरी
लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया
दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत
कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर
दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा
झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद
विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद
बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS
तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद
बानसूर-देवी सिंह शेखावत
अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव
नगर- जवाहर सिंह बेडम
वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली
हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव
सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा
बांदीकुई-भागचंद डाकरा
लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा
बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा
सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
देवली-उनिअरा- विजय बैंसला
किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद
केकड़ी- शत्रुघन गौतम
बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग
बायतू- बालाराम मूंद
सांचोर- देवजी पटेल, सांसद
खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी
डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा
सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा
चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा
बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा
कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर
माण्डल- उदयलाल भडाणा
सहाडा- लादूलाल पितलिया

Must Read: राजस्थान में चुनावों से पहले वसुंधरा राजे ने दिखाई ताकत! समर्थक नेताओं ने संभाला मोर्चा

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :