बड़े-बड़े नेता होंगे शामिल: जोधपुर में भाजपा की तीसरी पविर्तन यात्रा का समापन आज, क्या नहीं आएंगी वसुंधरा राजे 

जोधपुर में भाजपा की तीसरी पविर्तन यात्रा का समापन आज, क्या नहीं आएंगी वसुंधरा राजे 
BJP
Ad

Highlights

भाजपा की तीसरी समापन यात्रा में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं होने वाली हैं। इससे पहले दो यात्राओं के समापन पर भी नदारद दिखीं थीं। मारवाड़ में वसुंधरा राजे के बड़ी संख्या में समर्थक हैं लेकिन उनके यात्रा समापन अवसर पर सभा में शामिल नहीं होने से उनके समर्थकों को निराश होना पड़ सकता है। 

जोधपुर | राजस्थान में भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा का गुरूवार यानि आज समापन होने जा रहा है। 

भाजपा की ये तीसरी यात्रा बीते 4 सितंबर को जैसलमेर के रामदेवरा से शुरू हुई थी। जिसके पहिए आज जोधपुर में थमने जा रहे हैं। 

भाजपा की ये रथ यात्रा बिलाड़ा विधानसभा से भोपालगढ़ होते हुए आज शाम सरदारपुरा के गांधी मैदान पहुंचेगी। 

लेकिन इसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की शामिल होने पर संशय बरकरार है। 

ये सब नेता होंगे सम्मिलित

भाजपा की जोधपुर में संपन्न होने जारी तीसरी यात्रा में राज्य के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के नेता भी सम्मिलित होंगे। 

जोधपर में समापन सभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास शर्मा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, यात्रा के संयोजक राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित कई नेता पहुचेंगे, लेकिन पूर्व सीएम राजे के इसमें शामिल नहीं होने की खबरें मीडिया में जोर पकड़ रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भाजपा की तीसरी समापन यात्रा में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं होने वाली हैं। इससे पहले दो यात्राओं के समापन पर भी नदारद दिखीं थीं।

गौरतलब है कि मारवाड़ में वसुंधरा राजे के बड़ी संख्या में समर्थक हैं लेकिन उनके यात्रा समापन अवसर पर सभा में शामिल नहीं होने से उनके समर्थकों को निराश होना पड़ सकता है। 

तो क्या जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में होंगी शामिल ?

जोधपुर की सभा में शामिल नहीं होने की खबरों के बाद अब सभी की नजरें राजधानी जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा पर टिक गई हैं। 

25 सितंबर को जयपुर में भाजपा की चौथी और आखिरी परिवर्तन यात्रा का समापन होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

ऐसे में पूर्व सीएम और भाजपा की दिग्गज नेता क्या जयपुर की सभा में पहुंचेंगी या नहीं, इसको लेकर भी लोगों में तरह-तरह की  चर्चाएं सामने आने लगी हैं। 

हालांकि जोधपुर में तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता जमकर मेहनत कर रहे हैं। 

जोधपुर की तीनों विधानसभा सीटों सूरसागर, सरदारपुरा और जोधपुर शहर के कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

Must Read: पुलिस व डकैतों के बीच मुठभेड़, एक की मौत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :