Highlights
- अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल ।
- शूटिंग रद्द, चोटिल होकर वापस घर लौटे ।
- ठीक होने में लगेगा समय ।
मुंबई | Amitabh Bachchan Injured: बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं।
ऐसे में रंग बरसे भीगे चुनर वाली.... सांग से अपनी अदाकारी की अमिट छाप छोड़ने वाले अमिताभ बच्चन के घायल होने की खबर से उनके फेंस में होली के माहौल के बीच चिंता दौड़ गई है।
बॉलीवुड के शहंशाह ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी अपने फेंस के साथ षेयर की है। अमिताभ ने जानकारी देते हुए बताया है कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हो गए हैं।
बिग बी के चोटिल होने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने के लिए दुआएं शुरू कर दी है। उनके लिए दुआएं मांगने वालों में यूपी के कई बड़े नेता भी शामिल हैं।
शूटिंग रद्द, चोटिल होकर वापस घर लौटे
खुद के चोटिल होने की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि, हैदराबाद में ’प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है। रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है।
एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया। शूटिंग रद्द कर दी गई है। अब हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं। जो भी काम किए जाने थे उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है। जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता तब तक सारे काम बंद रहेंगे।
ठीक होने में लगेगा कुछ समय
इसी के साथ उन्होंने लिखा कि, पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है। अभी हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे। फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। ऐसे मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा। इसलिए कृपया वहां आए नहीं।
सदी के महानायक के चोटिल होने की खबर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चिंता जताई है और ट्वीट कर लिखा है कि, अमिताभ बच्चन जी के शूटिंग के दौरान आई चोट से जल्द ठीक और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व पुनः सक्रिय होने की कामना।
इसके अलावा यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपने प्रिय कलाकार के लिए दुआ मांगते हुए लिखा है कि, ’प्रयागराज के गौरव, सदी के महानायक, महान अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन जी के शूटिंग के दौरान घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।