वीडियो हो रहा वायरल: बहन-बहनोई का अपहरण कर ले गया ’भाई’, तीसरी आंख ने देख ली सारी करतूत

बहन-बहनोई का अपहरण कर ले गया ’भाई’, तीसरी आंख ने देख ली सारी करतूत
Ad

Highlights

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली युवती पूजा और जयपुर के पृथ्वीराज बावरिया के बीच प्यार हो गया और उन्होंने 10 मार्च को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 

जयपुर | राजस्थान में तेजी से बढ़ते अपराधों के बीच राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक कपल का अपहरण कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

ये वीडिया राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक और युवती को कुछ लोग जबरन दिन दहाड़े घसीटते हुए गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो जयपुर पुलिस एक्शन में आई।

बताया जा रहा है कि, ये अपहरण एक भाई ने ही अपनी बहन और बहनोई का किया है। 

दरअसल, दूसरी जाति में शादी करने से युवती का भाई और उनका परिवार नाराज थे। 

जिसके चलते उन्होंने बहन और बहनोई का अपहरण लिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा। 

हरमाड़ा पुलिस ने देर रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब सभी को जेल भेजने की तैयारी है।

यूपी की युवती को हुआ जयपुर के युवक से प्यार
जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र की पुलिस ने इस अपहरण से पर्दा उठाते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली युवती पूजा और जयपुर के पृथ्वीराज बावरिया के बीच प्यार हो गया और उन्होंने 10 मार्च को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 

इसके बाद दोनों जयपुर आ गए और हरमाड़ा इलाके में किराये का कमरा लेकर रहने लगे।

दोनों जयपुर में आराम से रह रहे थे तभी शादी के छह दिन बाद ही पूजा के परिवार के लोग यूपी से जयपुर आए और दोनों के साथ मारपीट कर उनका अपहरण कर ले गए। 

बताया जा रहा है कि 15 से 20 लोगों ने इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया। 

इन लोगों ने दोनों पत्नी-पत्नी को जीप में जबरन डाला और फरार हो गए। 

इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस एक्शन में आई।

हरमाड़ा पुलिस ने जयपुर से लेकर दौसा तक में छापेमारी करते हुए आरोपियों को आखिरकार दौसा से पकड़ लिया। 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण करने वाले पूजा के परिवार के लोगों को हिरासत में लिया और युवक-युवती आजाद करवाया। 

अपहरण की इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Must Read: रविन्द्रसिंह भाटी को बोली महिला थूको मुंह से, आपकी उम्र एक हजार साल की हो

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :