jammu & kashmir: BSF टीम ने 50 घण्टे की मश्कत के बाद श्रीनगर आतंग मुक्त बनाया

BSF टीम ने 50 घण्टे की मश्कत के बाद श्रीनगर आतंग मुक्त बनाया
आतंक मुक्त हुआ श्रीनगर
Ad

Highlights

  • नगर जिले का अंतिम आतंकी 50 घंटे कुलगाम (kulgaon) तक चली आतंकरोधी कार्रवाई में मार ​गिराया गया।
  • श्रीनगर ईदगाह (idagah)  का रहने वाला मोमिन गुलजार मीर अंतिम स्थानीय आतंकी था।

जम्मू- कश्मीर | जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (SHREENAGAR) में पुलिस ने आम चुनाव से महज कुछ ही दिन पहले गुरुवार को यहां एक भी स्थानीय आतंकवादी नहीं होने की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर (J&K) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि श्रीनगर में अब कोई स्थानीय निवासी आतंकी रैंक में नहीं है। मोमिन गुलजार (momin guljar) श्रीनगर का अंतिम आतंकी था। इसकी मौत के बाद अब कोई आतंकी नहीं बचा है। यह घोषणा ऐसी समय हुई है जब श्रीनगर की लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होने जा रहा है। कुलगाम (kulgaon) के रहने वाले बासित (basit) और श्रीनगर के मोमिन (momin) का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है।


लगतार 50 घंटे के ओप्रशन के बाद कामयाबी 

श्रीनगर जिले का अंतिम आतंकी 50 घंटे कुलगाम (kulgaon) तक चली आतंकरोधी कार्रवाई में मार ​गिराया गया। श्रीनगर ईदगाह (idagah)  का रहने वाला मोमिन गुलजार मीर अंतिम स्थानीय आतंकी था। इसे सुरक्षाबलों ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के 10 लाख के ईनामी आतंकी बासित डार के साथ ही घेरा था। इसी कार्रवाई में दोनों मारे गए। इन दोनों का कई आतंकी घटनाओं में हाथ था। एक पुलिस निरीक्षक ही हत्या में भी दोनों आतंकी शामिल थे। यह दोनों दक्षिण कश्मीर और श्रीनगर में सक्रिय थे।

Must Read: जनता ने दिया आशीर्वाद तो राजस्थान होगा सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :