Highlights
कोटा जिले की जुल्मी कस्बे में बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा में विधायक मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर द्वारा भाजपा कार्यकर्ता के थप्पड़ मारने के मामले में पीड़ित संजय श्रंगी ने सुकेत थाने में पवन दिलावर व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
कोटा | भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और रामगंज मंडी के विधायक बिना किसी बयानबाजी के चर्चा में आ गए हैं।
कोटा में उनके पुत्र पवन दिलावर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उनके पुत्र पर भाजपा के ही कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप लगा है।
कोटा जिले की जुल्मी कस्बे में बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा में विधायक मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर द्वारा भाजपा कार्यकर्ता के थप्पड़ मारने के मामले में पीड़ित संजय श्रंगी ने सुकेत थाने में पवन दिलावर व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें पवन दिलावर एक युवक को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पवन दिलावर के साथ ही उनके साथ दो अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
रिपोर्ट में पीड़ित ने कहा गया कि जुल्मी में निकाली जा रही भाजपा संकल्प परिवर्तन के दौरान जुल्मी में स्वागत के लिये मंच बनाया गया था।
मंच पर रामगंजमंडी की पूर्व विधयाक चंद्रकांता मेघवाल का बैनर लगा हुआ था। बैनर की पिन निकल गई तो मैं और मेरे साथी उक्त बैनर की पिन को लगा रहे थे।
उसी दौरान पीड़ित के साथ वर्तमान विधयाक मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर ने पिन निकालने की बात को लेकर जबरदस्ती थप्पड़ जड़ दिया और मारने लगा।
पवन दिलावर ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी।
क्या बोले विधायक पुत्र पवन दिलावर ?
इस मामले को लेकर विधायक पुत्र पवन दिलावर का कहना है कि गलती सामने वाले पक्ष ने की है।
हमारे प्रधान के पति ओमप्रकाश मेघवाल फौजी है। जिनका बैनर लगा हुआ था और उसी के नजदीक ही सामने वाले पक्ष का बैनर भी लगा हुआ था।
इन्होंने बैनर हटाने के चक्कर में लोहे का पाइप गिरा दिया। जिसके चलते मेरे हाथ पर चोट लगी और मेरे साथ खड़े अन्य साथी के सिर पर चोट लगी।
इसीलिए मैंने इनको पकड़ने का प्रयास किया, तभी अन्य लोगों ने शोर मचा दिया और हंगामा शुरू कर दिया। मारपीट जैसा कुछ भी नहीं है।