लोकतंत्र उत्सव की शुरूआत: लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल शुरू, छत्तीसगढ़ में 10 तो मिजोरम में 15 प्रतिशत मतदान

लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल शुरू, छत्तीसगढ़ में 10 तो मिजोरम में 15 प्रतिशत मतदान
Voting
Ad

Highlights

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन विधानसभा चुनावों को  सेमीफाइनल माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधासभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान जारी है तो वहीं मिजोरम में सभी 40 सीटों पर एक चरण में हो रहे मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

रायपुर | Chhattisgarh, Mizoram Chunav: देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज वोटिंग शुरू हो गई है। 

छत्तीसगढ़ विधासभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान जारी है तो वहीं मिजोरम में सभी 40 सीटों पर एक चरण में हो रहे मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन विधानसभा चुनावों को  सेमीफाइनल माना जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान हुआ है तो मिजोरम में करीब 15 फीसदी मतदान हो चुका हुआ है। 

मिजोरम में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला कर रहे हैं। 

वहीं, छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों के 20 सीटों में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तीन विधानसभा सीटों में 727 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 285 संवेदनशील मतदान केंद्र है। 

राजस्थान में 25 नवंबर को होगा मतदान

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी।

वहीं मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि मध्य प्रदेश में 17 नबवंबर को मतदान होगा।

राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में एक चरण में ही मतदान होगा। 

सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 

Must Read: एएसआई सर्वेक्षण को कार्ट की मंजूरी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :