लोकसभा चुनाव 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना संबंधी प्रशिक्षण का किया औचक निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना संबंधी प्रशिक्षण का किया औचक निरीक्षण
मतगणना
Ad

Highlights

प्रदेश में मतगणना के लिए 2,713 टेबल लगेंगी

4,033 राउंड में होगी मतों की गिनती

सभी कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण भी 24 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को जयपुर में आर ए (R A) पोद्दार प्रबंधन संस्थान में मतगणना  के संबंध में चल रहे प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया। यहां लोकसभा चुनाव  2024 के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए 140 एआरओ (ARO) को प्रशिक्षण (Training) प्रदान किया गया।

गुप्ता ने कहा कि राज्य में सभी 25 लोकसभा निर्वाचन (lok sabha election) क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के संबंध में तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेशभर में मतगणना के कार्य से जुड़े कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 4 जून को राज्य में 27 मतगणना केंद्रों (counting centers) पर कुल 2,713 मतगणना टेबल लगाई जाएंगी, जिन पर 4,033 राउंड में मतों की गिनती पूरी होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों (Lok Sabha constituencies) के लिए 21-22 मई को राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान और आर ए (R A) पोद्दार प्रबंधन संस्थान में मतगणना से जुड़े एआरओ (ARO), मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं अन्य कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ईवीएम (EVM), पोस्टल बैलेट, ईटीबीपीएस (ETBPS) की मतगणना में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलग-अलग प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

गुप्ता ने बताया कि 17 मई को सभी 25 आरओ (R O) और 1,200 से अधिक एआरओ (ARO) को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी 24 मई को राज्य के सभी 25 रिटर्निंग अधिकारियों के लिए डाउट क्लीयरिंग सेशन (Doubt clearing session) रखा जाएगा। साथ ही, सभी जिलों में मतगणना से संबंधित सभी कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण भी 24 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

गुप्ता ने मतदान कार्य से जुड़े कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 2 जून से पूर्व कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Must Read: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना के दूसरे राउंड में भाजपा आगे

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :