साक्ष्य जुटाने में लगी ACB टीम: एएसपी दिव्या मित्तल के पैतृक मकान पर चूरू एसीबी की कार्रवाई

एएसपी दिव्या मित्तल के पैतृक मकान पर चूरू एसीबी की कार्रवाई
ASP Divya Mittal
Ad

Highlights

चूरू एसीबी की टीम उनके झुंझुनू के चिड़ावा में पिलानी रोड स्थित पैतृक आवास पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया है। बताया जा रहा है कि सीबी कोर्ट अजमेर के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। एसीबी की टीम डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में कार्रवाई में जुटी है। 

झुंझुनूं | एएसपी दिव्या मित्तल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके पैतृक आवास पर एसीबी ने छापेमारी की है। 

एएसपी दिव्या मित्तल पहले ही रिश्वत और नकली दवाओं के मामले में निलंबित चल रही है। 

इसी बीच सोमवार को चूरू एसीबी की टीम उनके झुंझुनू के चिड़ावा में पिलानी रोड स्थित पैतृक आवास पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया है।

बताया जा रहा है कि सीबी कोर्ट अजमेर के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। एसीबी की टीम डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में कार्रवाई में जुटी है। 

आज सुबह चूरू एसीबी टीम ने दिव्या मित्तल के भाई निखिल की मौजूदगी में सीज किए गए उनके पैतृक मकान को खोलकर तलाशी की कार्रवाई की है। 

जानकारी में सामने आया है कि एसीबी की ये कार्रवाई दिव्या मित्तल पर चल रहे मामले को लेकर की गई है। एसीबी टीम उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। 

पूरे घर की ली गई तलाशी

एसीबी टीम ने दिव्या मित्तल के भाई निखिल की मौजूदगी में पूरे घर और उसमे रखी अलमारियों, बेड समेत हर एरिया की तलाशी ली है।

9 जून को भी पहुंची थी टीम लेकिन नहीं ले पाई तलाशी

गौरतलब है कि इससे पहले भी एसीबी टीम 9 जून को अजमेर एसीबी न्यायालय के आदेश के बाद दिव्या मित्तल के घर तलाशी की कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन उस वक्त मकान के ताला लगा होने के चलते टीम सर्च ऑपरेशन नहीं कर पाई थी। 

इसके बाद एसीबी टीम ने मकान को सील कर दिया था। 

जानकारी में ये भी सामने आया है कि इस मकान में दिव्या के माता-पिता और भाई निखिल रह रहे थे। 

क्या है पूरा मामला ?

नशीली दवाओं से जुड़े मामले में एक दवा फर्म से 2 करोड़ की घूस मांगने के आरोप में जयपुर एसीबी टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल को हिरासत में लेकर अजमेर से जयपुर लाई थी। 

इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।  दिव्या मित्तल ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में हरिद्वार की फार्मा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मी सुमित कुमार के माध्यम से घूस मांगी थी। 

Must Read: जस्टिस ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह 30 मई को लेंगे राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :