Highlights
मोदी जी राजस्थान तो दिवालिया होगा नहीं, आपके मंत्रियों का दिवालियापन निकल गया, उनका दिमाग ठीक करों। ठीक करके उनकों आप समझाओं। अगर मंत्री रहना है तो ये संजीवनी वाला मामला निपटाओं, वरना मैं आपको मंत्री पद से बर्खास्त कर दूंगा। ये धमकी प्रधानमंत्री को देनी चाहिए।
बाड़मेर | बीते दिन अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान सरकार की स्कीमों और सीएम गहलोत को निशाना बताया तो आज सीएम अशोक गहलोत भी पीएम मोदी पर पलवार करते नजर आए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे के दौरान पचपदरा पहुंचे और वहां रिफाइनरी के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
सीएम ने इसके बाद तो भाजपा पर ऐसा ताबड़तोड़ हमला बोला कि, प्रधानमंत्री मोदी को भी जिद्दी प्रधानमंत्री बता दिया।
सीएम गहलोत ने बाड़मेर के आदर्श मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी समेत संजीवनी सोसायटी घोटाले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी जमकर जुबानी बाण छोड़े।
सीएम गहलोत ने कहा कि अब मेरी इच्छा सिर्फ प्राणी मात्र की सेवा करने के साथ ही राजस्थान को 2030 तक नंबर वन बनाना है।
मोदी जी आपके मंत्रियों का दिवालियापन निकल गया.....
सीएम ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि संजीवनी घोटाले में राजस्थान के कितने परिवार बर्बाद हो गए।
इन परिवारों की कहानियां सुनकर मैं भावुक हो गया। लोगों की जिंदगीभर की कमाई संजीवनी में चली गई। मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम अभियुक्त में आ गया।
इस मामले में जब मैंने उनसे जवाब चाहा तो उन्होंने मुझ पर ही मानहानि का केस कर दिया।
अर्रे! भाई मुख्यमंत्री हूं लोग मुझे अपनी पीड़ा बता रहे हैं। गहलोत ने कहा कि अगर शेखावत निर्दाेष है तो उन्हें खुलकर बोलना चाहिए।
इसके लिए आप सभी को ये मामला उठाना चाहिए, ताकि लोगों को उनकी मेहनत का पैसा मिल सके।
अगर ऐसा कुछ है तो पीएम मोदी को शेखावत से इस्तीफा लेना चाहिए।
मोदी जी राजस्थान तो दिवालिया होगा नहीं, आपके मंत्रियों का दिवालियापन निकल गया, उनका दिमाग ठीक करों।
ठीक करके उनकों आप समझाओं। अगर मंत्री रहना है तो ये संजीवनी वाला मामला निपटाओं, वरना मैं आपको मंत्री पद से बर्खास्त कर दूंगा। ये धमकी प्रधानमंत्री को देनी चाहिए।