गुढ़ा पर एक्शन, मोदी पर पलटवार: पीएम मोदी पर बरसे सीएम गहलोत, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- ऐसे बयान से दुख होता है

पीएम मोदी पर बरसे सीएम गहलोत, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- ऐसे बयान से दुख होता है
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

सीएम गहलोत यहीं चुप नहीं रहे। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान में आकर कह रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे को बचाने के लिए ये सब कर रहे हैं। पीएम मोदी के स्तर का नेता इस तरह के बयान देता है तो दुख होता है।

जयपुर | राजस्थान में चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं पर नकेल कसने में लगी हुई है। 

सरकार विरोधी बयानों पर जहां सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया, वहीं इससे पहले राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी कांग्रेस नेताओं को साफतौर पर चेतावनी देते हुए कहा था कि, जो भी काम नहीं करना चाहता या पार्टी के विरूद्ध जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे में नेता पार्टी छोड़ सकता है। ऐसे नेताओं की पार्टी को कोई जरूरत नहीं है। 

शुक्रवार को राजेंद्र गुढ़ा पर एक्शन लेने के बाद अब सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। 

शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम मोदी पर मणिपुर मामले को लेकर जमकर निशाना साधा है। 

77 दिन से जल रहा मणिपुर

सीएम गहलोत प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर को लेकर पीएम मोदी गंभीर नहीं हैं।

77 दिन से मणिपुर जल रहा है लेकिन संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान तक जारी नहीं किया। मणिपुर को लेकर पीएम मोदी ने एक मीटिंग तक नहीं बुलाई है।

उन्होंने कहा कि आज मणिपुर में क्या नहीं हो रहा है लेकिन पीएम मोदी ने सदन से बाहर चंद सेकेंड में अपना बयान देकर एक औपचारिकता पूरी की है। 

लोकतंत्र खतरे में

सीएम अशोक गहलोत कई दिनों बाद भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर बरसते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने कहा कि, अभी जो हालात देश के हैं, उससे लोकतंत्र खतरे में है। सविंधान की धज्जियां उड़ रही हैं। 

पीएम मोदी के ऐसे बयान से दुख होता है

सीएम गहलोत यहीं चुप नहीं रहे। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान में आकर कह रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे को बचाने के लिए ये सब कर रहे हैं।

पीएम मोदी के स्तर का नेता इस तरह के बयान देता है तो दुख होता है।

Must Read: सवाई मानसिंह अस्पताल में डॉक्टर्स का कमाल, दुर्लभ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन 

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :