सीएम गहलोत की मेट्रो सौगात: बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर समेत यहां भी दौड़ेगी जयपुर मेट्रो, CM Ashok Gehlot ने किया ऐलान

Ad

Highlights

सीएम गहलोत ने अपनी सौगातों का पिटारा खोलते हुए जयपुर में मेट्रो ट्रेन के तीसरे फेज 1सी को शुरू करने का ऐलान किया। इसके तहत बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 980 करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा। 

जयपुर | प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोगों को लगातार राहत देने में लगे हुए हैं। 

गुरूवार को सीएम गहलोत ने अपनी सौगातों का पिटारा खोलते हुए जयपुर में मेट्रो ट्रेन के तीसरे फेज 1सी को शुरू करने का ऐलान किया। 

इसके लिए गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ी चौपड़ पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, विधायक रफीक खान भी मौजूद रहे। 

इसके तहत बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 980 करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा। 

इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि मानसरोवर से अजमेर रोड पर 1.35 किलोमीटर और सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 23.51 किलोमीटर मेट्रो का काम भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दे दिया गया है। 

ये सभी कम सितंबर में शुरू हो जाएंगे। 

Must Read: DGP उमेश मिश्रा बोले- बदमाशों पर लगाम कसने के लिए नया एक्ट

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :