मुकाबला करना है तो लाए आगे: सीएम गहलोत बोले- चुनाव विधानसभा का और चेहरा प्रधानमंत्री का, वसुंधरा राजे को पीछे क्यों छिपाया हुआ है ?

सीएम गहलोत बोले- चुनाव विधानसभा का और चेहरा प्रधानमंत्री का, वसुंधरा राजे को पीछे क्यों छिपाया हुआ है ?
Ashok Gehlot - Vasundhara Raje
Ad

Highlights

सीएम गहलोत ने भाजपा के सीएम फेस को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं उनका लेवल क्या है? जो असली सीएम का चेहरा हैं वह तो वसुंधरा राजे हैं और उन्हें तो छिपा रखा है। गहलोत सीएम ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सचिवालय का घेराव करने वसुंधरा राजे क्यों नहीं आईं?

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023)  से पहले चुनावी रंगत पूरी तरह से नजर आने लगी है। 

सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से एक दूसरे पर कटाक्ष के बाणों की बौछार जारी है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी पीछे नहीं हैं और मौका मिलते ही विपक्ष पर फायर कर रहे हैं। 

पैर में चोट लगे होने के कारण चल-फिर नहीं सकने के बावजूद सीएम गहलोत अपने आवास से ही विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। 

अब सीएम गहलोत ने भाजपा के सीएम फेस को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं उनका लेवल क्या है? जो असली सीएम का चेहरा हैं वह तो वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) हैं और उन्हें तो छिपा रखा है। 

गहलोत सीएम ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सचिवालय का घेराव करने वसुंधरा राजे क्यों नहीं आईं?

उनको क्यों छुपा रखा है? वे तो दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। अगर मुकाबला करना है तो लाओ उनको आगे। तुमसे तो मुकाबला होगा नहीं। 

चुनाव विधानसभा का और चेहरा प्रधानमंत्री का

सीएम अशोक गहलोत ने यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि- ये कहते हैं मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। 

चुनाव राजस्थान विधानसभा का हो रहा है और देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi को चेहरा बनाया जा रहा है। 

ये इतने नाकाबिल लोग हैं जो कहते हैं कि पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। 

मैं अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ूंगा

इसी के साथ सीएम ने ये भी कहा कि मैं तो राजस्थान में जो काम किए हैं उसके आधार पर चुनाव लड़ूंगा। 

मोदी तो अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं, विश्व गुरू हैं, उनको क्यों ला रहे हो? इनके जो मुख्यमंत्री के चेहरे बने हुए हैं क्या ये लोग मुख्यमंत्री चेहरे के लायक हैं? क्या आपको राजस्थान की जनता स्वीकार करेगी?

हालत ऐसी 25 साल में भी चेहरे नहीं बन पाए

ये तो सभी जानते हैं कि सीएम गहलोत केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर कटाक्ष करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि यहां भाजपा नेता 25 साल में भी चेहरा नहीं बन पाए। 

कई बार चुनाव जीतने के बावजूद भी इनके हाईकमान को इन पर विश्वास नहीं है। वे इन्हें अंडरएस्टीमेट कर रहा है। 

इनमें इतनी भी क्षमता नहीं है, ये इतने काबिल नहीं हो सके कि इनका चेहरा आगे रखकर चुनाव लड़ा जाए। ये तो मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने निकले हैं। 

Must Read: कल प्रधानमत्री मोदी को इस्तीफा देना पड़ेगा, चुनाव आयोग को पंगु बनाया, खुद को साहूकार बताने वाले ही चोर होते है

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :