यह भाई तो कार्ड देकर ही निकल लिया: सीएम गहलोत ने राजेंद्र राठौड़ की ली चुटकी, भतीजे की शादी में नहीं जाने का बताया कारण

सीएम गहलोत ने राजेंद्र राठौड़ की ली चुटकी, भतीजे की शादी में नहीं जाने का बताया कारण
Ad

Highlights

भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को निशाना बनाने वाले सीएम गहलोत ने अब भाजपा के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की टांग खींचते हुए उन्हें अपने मन की बात बीच सभा में कह डाली है। 

जयपुर | राजस्थान की राजनीति के जादूगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी बातों में भी जादूगरी दिखाते रहते हैं। 

भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को निशाना बनाने वाले सीएम गहलोत ने अब भाजपा के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की टांग खींचते हुए उन्हें अपने मन की बात बीच सभा में कह डाली है। 

सीएम गहलोत ने जयपुर में विधायकों के लिए विधानसभा के पास बनाए गए 160 लग्जरी फ्लैट्स के उद्धाघटन के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से बड़े ही सहज और मजाकियां अंदाज में अपने मन की बात कही।

राठौड़ के भतीजे की शादी में नहीं जाने का बताया कारण

गहलोत ने राजेंद्र राठौड़ के भतीजे की शादी में नहीं जाने का कारण बताते हुए कहा कि मेरी आपसे एक शिकायत है वह आज पूरी कर लेता हूं। 

उन्होंने मीडिया और कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों के सामने कहा कि ये मेरे घर अपने भतीजे की शादी का कार्ड देने आए थे।

तब मुझे बड़ी खुशी हुई उस वक्त ये नेता प्रतिपक्ष नहीं थे। मैंने इनसे कहा कि राजेंद्र राठौड़ साहब आए हैं घर पर तो नाश्ता वगैरह बनवाओ। 

चाय पीएंगे, गपशप कर लेंगे। यह भाई तो जैसे चुपके से आया हो, वैसे आए और आकर क्या किया? 

मैं कार्ड पढ़ता, दूल्हा-दुल्हन के नाम पढ़ता, डिस्कस करता उससे पहले ही नमस्कार करके भाग लिए। 

हमारे बाकी नेता सब शादी में गए, लेकिन मैं नहीं गया। मैं शादी में सिर्फ इसलिए नहीं गया कि राठौड़ साहब आए क्यों थे?

जिस तरह से इन्होंने आकर मुझे इनवाइट किया, मैं समझता हूं यह कोई इनविटेशन हुआ क्या?

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि मैं शादी में नहीं गया, वरना मैं भी आपकी शोभा बढ़ाता। 

अगर मुख्यमंत्री आपके भतीजा-भतीजी की शादी में आता तो  उनको भी खुशी होती कि मुख्यमंत्री शादी में आए हैं।

क्योंकि हमारे अंकल राजस्थान के बड़े नेता हैं, आपका भी परिवार में सम्मान बढ़ता, उसमें भी आप चूक गए।

Must Read: पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर पन्नू, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, जेपी चंदेलिया और मधुसूदन भिंडा सहित 314 लोगों ने थामा भाजपा का दामन

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :