Highlights
पूर्व ओलंपियन कर्नल राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने भी बच्चों के इस तनाव पर चर्चा की थी। पेंटिंग कम्पीटीशन के बहाने बच्चों से रूबरू हुए राठौड़ ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए।
जयपुर | जयपुर ग्रामीण सांसद और देश के पूर्व खेल—युवा मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने शनिवार को टैगोर पब्लिक स्कूल में युवा बच्चों से रूबरू होते हुए परीक्षा की तैयारी और तनाव प्रबंधन पर राय साझा की।
पूर्व ओलंपियन कर्नल राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने भी बच्चों के इस तनाव पर चर्चा की थी। पेंटिंग कम्पीटीशन के बहाने बच्चों से रूबरू हुए राठौड़ ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए।
राठौड़ ने कहा कि राइट परफेक्ट बनना है ना तो प्रैक्टिस भी परफेक्ट करनी पड़ेगी ना अगर गलत प्रैक्टिस करोगे तो परिणाम भी गलत आएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान तनाव से रूबरू होने पर किस तरह से निकलना चाहिए।
उन्होंने प्रेक्टिस मेक मैन परफेक्ट विषय पर अपनी बात को प्रभावी तरीके से रखते हुए कहा कि जितना अभ्यास करेंगे। परिणाम उतना ही सुंदर आएगा। प्रभावी आएगा।
उन्होंने ओलंपिक की तैयारी और उससे जुड़े पहलुओं को भी बच्चों से साझा किया।
यहां पेंटिंग में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक पीडी सिंह, सीईओ डॉ. रुचिरा सोलंकी समेत कई जने उपस्थित रहे।