Highlights
खबरों की माने तो पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ मशविरा करके मंगलवार यानि आज नए सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है। इसके बाद नए सीएम को 18 या 20 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।
बेंगलुरु | कर्नाटक विधानसभ चुनाव 2023 जीतकर भले ही कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से सत्ता हथियाली हो, लेकर अब उनके भीतर सीएम फेस को लेकर तनाव बढ़ गया है।
इसी बीच डीके शिवकुमार आज मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं। ऐसे में आज कर्नाटक सीएम फेस का सस्पेंस खत्म हो सकता है।
कांग्रेस पार्टी के आलाकमानों के निमंत्रण पर कर्नाटक सीएम पद के प्रबल उम्मीदवार कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कल ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
लेकिन डीके शिवकुमार ने कल दिल्ली पहुंचने से इनकार कर दिया था। ऐसे में शिवकुमार आज दिल्ली पहुंचेंगे।
मैं न धोखा दूंगा न ब्लैकमेल करुंगा
दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा है कि पार्टी हाईकमान से मिलूंगा और अपनी बात रखूंगा।
मैं पार्टी का हिस्सा हूं। पार्टी मां होती है और हमें जो चाहिए होता है उसे पूरा करती है। मैं न धोखा दूंगा न ब्लैकमेल करुंगा।
#WATCH | Delhi: Congress chief Mallikarjun Kharge and Sonia Gandhi will take a call on the issue (of deciding Karnataka CM). DK Shivakumar is coming today, after that, AICC president and other leaders will sit together & discuss the issues: Karnataka Congress President DK… pic.twitter.com/sBEey0lK1y
— ANI (@ANI) May 16, 2023
राजस्थान कांग्रेस की याद ताजा
कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर चल रही माथापची को देखकर राजस्थान कांग्रेस की याद ताजा हो जाती है।
यहां भी पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा से सत्ता हथियाली थी, लेकिन सीएम पद को लेकर गहलोत और पायलट में भीषण जंग छिड़ गई थी।
हालांकि तब किसी न किसी तरह से पार्टी आलाकमानों ने बिगड़ते हालातों पर काबू पा लिया था और अशोक गहलोत को सत्ता सौंपी गई थी, लेकिन सत्ता की वो जंग आजतक जारी है।
18 या 20 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ!
खबरों की माने तो पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ मशविरा करके मंगलवार यानि आज नए सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है।
इसके बाद नए सीएम को 18 या 20 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।