Highlights
राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन फिलहाल खटाई में पड़ गया है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले कोरोना वायरस ने सियासत में घुसपैठ कर डाली हैै। एक के बाद एक राजनीति के कई दिग्गज और नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी अब कांग्रेस की गहलोत सरकार के एक दिग्गज कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए सभी कोरोना से सावधान रहने की अपील की है।
डोटासरा ने ट्वीट कर कहा है कि, कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं अपने निवास पर आइसोलेट हूं। आप भी सावधान रहें।
कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मुझे पूर्ण रूप से आइसोलेशन में रहना होगा। आप सभी भी सावधान रहें।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 5, 2023
सत्याग्रह आंदोलन स्थगित
राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन फिलहाल खटाई में पड़ गया है।
ऐसे में सीएम गहलोत और डोटासरा के कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में 6 से 8 अप्रेल तक प्रदेश के जिलों में होने वाले सत्याग्रह आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल अभी सत्याग्रह आंदोलन को टाल दिया गया है अब इसके लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
इन जिलों में होना था सत्याग्रह आंदोलन
आपको बता दें कि राज्य में 6 अप्रैल से जिन जिलों में सत्याग्रह आंदोलन किए जाने थे उनमें बाड़मेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ और चूरु जिले शामिल हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज और पूर्व राजस्थान सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
कोविड से संक्रमित होने के बाद दोनों ही नेता अपने-अपने निवास पर आइसोलेट हैं। दोनों ही नेताओं ने उनके संपर्क में आए लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए जांच करवाने के लिए भी कहां है। ताकि, कोरोना के इस प्रसार को आगे बढ़ने से रोका जाए।