Highlights
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को पार्टी सीएम फेस बना सकती हैं लेकिन मौजूदा समय में दिख रहे हालातों को देखते हुए इस पर दावा नहीं किया जा सकता है।
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान कांग्रेस में सुलग रहा बमनुमा झगड़ा फुस्स हो गया है, लेकिन अब भाजपा में ब्लास्ट का खतरा मंडराता जा रहा है।
दिल्ली में हुई कांग्रेस आलाकमानों के साथ बैठक में पार्टी ने राजस्थान में चले आ रहे गहलोत-पायलट झगड़े को सुलह में बदलने का दावा किया है।
वहीं भाजपा में अब तक सीएम फेस को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है जिसके चलते रार बढ़ती नजर आ रही है।
सूत्रों की माने तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को पार्टी सीएम फेस बना सकती हैं लेकिन मौजूदा समय में दिख रहे हालातों को देखते हुए इस पर दावा नहीं किया जा सकता है।
जहां पहले तक भाजपा की सभाओं में पूर्व सीएम राजे को कुछ ज्यादा तवज्जों नहीं मिल रहा था, लेकिन उदयपुर में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की जनसभा में इग्नोर करने के बावजूद अमित शाह ने उनका स्टेज पर भाषण करवाया, तब से राजे के ही फिर से वापसी के संकेत मिल रहे हैं।
इसी के साथ बीते दिन दिल्ली में बीजेपी आलाकमानों की बैठक में वसुंधरा राजे को निमंत्रण देकर बुलाया गया जिसने नेताओं के बीच राजे के कद को और बढ़ा दिया।
दिल्ली यात्रा के लिए ही राजे ने भी अपने कोटा के कार्यक्रम को रदद कर दिल्ली जाना ज्यादा मुनासिफ समझा।
यह भी सच है कि वसुंधरा राजे मौजूदा बीजेपी नेताओं में लोकप्रियता में सबसे आगे हैं और यही कारण है कि पार्टी की तरफ से उन्हें तरजीह दी जा रही है।
पीएम मोदी की रैली पर सबकी नजर
ऐसे में अब बीकानेर में शनिवार यानि आज हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की जनसभा पर सभी लोगों की नजर टिकी हुई है।
सूत्रों की माने तो पीएम मोदी की इस सभा से आज ये साफ हो जाएगा कि राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे की क्या भूमिका रहने वाली है।
लोगों की खास नजर इसी पर टिकी है कि जनसभा में मंच पर राजे को कितना तवज्जों दिया जाता है।
हालांकि शाह की रैली में राजे को मिले सम्मान के बाद से उनका खेमा खासा उत्साहित नजर आ रहा है।
आपको ये भी बता दें कि सीएम राजे ने कोटा में एक महारैली कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर जबरदस्त जनसमर्थन जुटाया। जिसे देखकर राजे विरोधियों के मुंह बंद हो गए।