Highlights
देश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों पर कुछ लगाम लगी है, लेकिन इससे मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 40 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है।
नई दिल्ली | देश में कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर सामने आई है।
बीते दो दिनों से देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते कोरोना के एक्टिव मामले भी कम हो गए है, लेकिन बड़ी संख्या में मौतों का सिलसिल अभी भी थम नहीं पा रहा है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 874 नए मामले दर्ज किए गए।
बता दें कि पिछले दिन देशभर में कोरोना के 7 हजार 171 पॉजिटिव सामने आए थे। गौरतलब है कि देश में 27 अप्रैल को 9,355 कोरोना संक्रमित सामने आए थे।
वहीं बीते दिन देश में 8 हजार 148 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद अब कुल एक्टिव कोरोना केस की संख्या भी घटकर 49,015 गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,435,6693 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में रिकवरी दर 98.70 फीसदी दर्ज की गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 564 नए मामले सामने आए हैं और एक की मृत्यु हुई है।
नहीं रूक रही कोरोना से मौतें
भले ही देश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों पर कुछ लगाम लगी है, लेकिन इससे मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 40 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। इसमें केरल में 15 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,508 हो गई है।
राजस्थान में नए संक्रमितों पर ब्रेक, लेकिन मौतें जारी
राजस्थान में भी कोरोना के नए संक्रमितों के मिलने पर ब्रेक जरूर लगा है, लेकिन मौतों का सिलसिला लगातार बना हुआ है।
राज्य में पिछले दिन 2 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। नागौर और बाड़मेर में एक-एक संक्रमित की मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा राज्य में 280 नए पॉजिटिव सामने आए हैं।
सबसे ज्यादा 48 संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं।