कोरोना रिटर्न: राजस्थान में एक्टिव केस बढ़कर पहुंचे 200 के करीब, अब सामने आए इतने मामले

राजस्थान में एक्टिव केस बढ़कर पहुंचे 200 के करीब, अब सामने आए इतने मामले
Ad

Highlights

प्रदेश में लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना मरीजों के कारण एक्टिव मामलों में फिर से इजाफा हो गया है। राजस्थान में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 200 के करीब पहुंच गई है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज सामने आए हैं। 

जयपुर | देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ने राजस्थान में भी एक बार फिर से सरकार और चिकित्सा विभाग की नींद उड़ा दी है।

प्रदेश में लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना मरीजों के कारण एक्टिव मामलों में फिर से इजाफा हो गया है।

राजस्थान में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 200 के करीब पहुंच गई है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज सामने आए हैं। 

यहां मिले इतने कोरोना संक्रमित

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 5 कोरोना संक्रमित उदयपुर में सामने आए हैं। 

इसके बाद राजधानी जयपुर में 3, राजसमंद, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा में 1-1 कोविड मरीज पाया गया है। 

आपको बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 29 कोरोना मरीज पाए गए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी। ये मौत जालोर जिले में दर्ज की गई थी।

अब ऐसा है प्रदेश में कोरोना हाल

राजस्थान में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीजों के चलते अब इनकी कुल संख्या बढ़कर 13,15,906 हो गई है।  

राज्य में अब तक कोरोना से 9,661 लोगों की मौत हो चुकी है और मौजूदा समय में सक्रिय मामलों की संख्या 192 हो गई है।

अगर देश की बात की जाए तो देशभर में शनिवार को कोरोना के 1,590 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद एक्टिव मामलों संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 437 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 242 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

इसी दौरान कोरोना से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत दर्ज हुई है। जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 पहुंच गई है।

Must Read: आचार संहिता लगने से पहले अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फेरबदल, एक IAS और 53 RAS के तबादले

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :