Coronavirus update: कोरोनावायरस की चौथी लहर,संक्रमित देशों की टॉप 3 लिस्ट में भारत

कोरोनावायरस की चौथी लहर,संक्रमित देशों की टॉप 3 लिस्ट में भारत
Ad

Highlights

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच विशेषज्ञों ने बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर दिया है। दक्षिण कोरिया में कोविड  वायरस से हर दिन बारह हजार लोग संक्रमित हो रहे हैं ,वहीं जापान में नौ हजार लोग हर दिन इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

Jaipur:

देश में कोरोना वायरस खत्म होने की कगार पर होने और वायरस के सर्दी -जुकाम जैसे वायरल में बदल जाने की उम्मीदों के बीच भारत कोरोना वायरस से संक्रमित देशों में टॉप थ्री में आ गया है। जानकार जहाँ इसे चौथी लहर की आहट मान रहे हैं।

वहीं कुछ विशेषज्ञों को लगता है कि ओमिक्रोन के सब वैरियंट -XBB.1.16 वैरियंट की वजह से हो रही इस  वृद्धि से ज्यादा भयभीत होने की जरूरत नहीं। वृद्धि के यह आंकड़े अगले दस दिन तक बढ़ेंगे फिर कम हो जाएंगे। 

परस्पर विरोधी दावों के बीच भारत कोरोना में से हो रही मौतों के मामले में दुनिया के टॉप 10  देशों में शामिल हैं वहीं वायरस से संक्रमण के मामले में टॉप थ्री देशों में आ गया है। केंद्रीय सवास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार ,बीते एक सप्ताह में देश में 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं और 97 लोगों की संक्रमण के चलते मृत्यु हो गयी है। 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच विशेषज्ञों ने बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर दिया है। दक्षिण कोरिया में कोविड  वायरस से हर दिन बारह हजार लोग संक्रमित हो रहे हैं ,वहीं जापान में नौ हजार लोग हर दिन इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

प्रति दिन पांच हजार लोगों के संक्रमण के आंकड़े के चलते भारत संक्रमण के लिहाज से दक्षिण कोरिया और जापान के बाद तीसरे नंबर पर है। 

01  सितंबर 2022 के बाद मंगलवार-11 अप्रेल  को भारत में सबसे ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए।  मंगलवार को संक्रमित सात हजार 946 लोगों समेत भारत में अब तक 04  करोड़ 47 लाख 76 हजार लोग कोविड  संक्रमण का शिकार बन चुके हैं।

संक्रमित लोगों में से 0.09 मरीज ही ऐसे हैं जो उपचाराधीन हैं शेष  98.72 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक लग चुकी 220.66 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज को कोविड संक्रमण और उसके को प्रभाव से बचाने में अहम् माना जा रहा है।

Must Read: राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे - सांसद, श्री सीपी जोशी —दमदार और शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :