राजस्थान: भजनलाल सरकार में गिरा अपराध का ग्राफ, अपराधियों में भय व्याप्त - गृह राज्य मंत्री

भजनलाल सरकार में गिरा अपराध का ग्राफ, अपराधियों में भय व्याप्त - गृह राज्य मंत्री
भरतपुर में अटलबंध थाने का औचक निरीक्षण
Ad

Highlights

गृह राज्य मंत्री ने अटलबंध थाने का औचक निरीक्षण किया

अपराध के खिलाफ पुलिस प्रशासन में सुधार करते हुये आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है। 

जयपुर। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने राज्य सरकार की मंशानुरूप अपराध मुक्त राजस्थान के ध्येय को साकार करने के उद्वेश्य से भरतपुर में अटलबंध थाने का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) कर थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

राज्य में घटा अपराध का ग्राफ

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप अपराध के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेन्स (zero tolerance) की नीति है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये सलाखों के पीछे धकेलने के लिये राज्य सरकार दृढ़संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार बनने के बाद राजस्थान में अपराध का ग्राफ (graph) तेजी से घटा है, गैंगवार की वारदातों पर रोक लगी है। साथ ही साईबर अपराध (cyber crime) के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जा रही है, गैंगस्टर (Gangster) राज्य छोडकर प्रदेश के बाहर भाग रहे हैं साथ ही संगठित अपराधों व हत्या जैसे संगीन मामलों में लगातार कमी आई है।

उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ पुलिस प्रशासन में सुधार करते हुये आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिस्टम (System) की खामियों को दूर करते हुये सरकार व पुलिस संयुक्त प्रयास के साथ अपराध के खिलाफ मुश्तैदी से खडी है।

निरीक्षण के दौरान गृह राज्य मंत्री ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस सिस्टम (police system) में आवश्यक सुधार करते हुये अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलायें।

विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के कार्यों को सराहा जायेगा वहीं लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। शहरी क्षेत्र के होटलों (hotels) एवं गैस्ट हाउसों (guest houses) पर कडी निगरानी रखने के निर्देश प्रदान किये।

निरीक्षण कर दिये निर्देश

गृह राज्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कार्मिकों की उपस्थिति पंजीका की जॉच कर गश्त में लगे कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुये मुस्तैदी से ड्यूटी (Duty) करने के निर्देश प्रदान किये। गश्त कार्य में लापरवाही पाये जाने पर गृह राज्य मंत्री (state home minister) ने नाराजगी व्यक्त करते हुये उच्च अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि कार्मिकों की ड्यूटी (Duty) के समय को कार्मिक के नाम के साथ ही रजिस्टर में दर्ज करें। केस रजिस्टर (case register) की जॉच कर उच्च अधिकारियों एवं थाना इंजार्च से लम्बित प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुये थाने में 2007, 2009 एवं 2011 तक के लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इनका समयबद्व निस्तारण (timely disposal) करने के निर्देश दिये।

बेढम ने इस दौरान अनुसंधान कक्ष, मालखाना, बंदी कक्ष एवं महिला डेस्क (lady desk) का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश प्रदान किये एवं थाने में महिला डेस्क (lady desk) में मूलभूत सुविधाओं सहित बैठने की उचित व्यवस्था व महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी तत्परता से सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों को हरसंभव सहायता प्रदान करते हुये उनके बैठने व पेयजल आदि की उचित व्यवस्था करते हुये उनके साथ उचित व्यवहार करने के निर्देश दिये।

Must Read: Rajasthan के highest polling booth पर कैसा चल रहा है चुनाव

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :