सांचौर। नर्मदा नहर विभाग की समीक्षा बैठक शुक्रवार को सांचौर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान डडूसन निवासी किसान भंवरलाल गोदारा और जल संसाधन राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई के बीच नर्मदा नहर की स्थिति को लेकर तीखी बहस हो गई।
किसान गोदारा ने नहर की डिकी की खराब स्थिति और मॉनिटरिंग व्यवस्था में लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा, “नेतागिरी की बातें यहां ना करें, काम करवा दो, हम तो आपकी भी तारीफ कर देंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि नर्मदा नहर से जुड़ी कई टेल एरिया तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस पर मंत्री बिश्नोई ने विभागीय अधिकारियों से तुरंत रिपोर्ट तलब की और जल्द सुधारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नहर व्यवस्था में सुधार सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपस्थित अन्य किसानों ने भी सिंचाई व्यवस्था को सुचारू करने और नहर की मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग रखी।