Highlights
दिल्ली यूनिवर्सिटी को 3 साल बाद नया छात्रसंघ अध्यक्ष मिल गया है। जिसके चलते दिल्ली विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल है। इस बार चुनाव में 42 फीसदी मतदान हुआ था
नई दिल्ली | DUSU Election Result 2023: देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजनीतिक समीकरण भाजपा के पक्ष में देखे जा रहे हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है।
इन चुनावों में एबीवीपी ने फिर से एनएसयूआई (NSUI) को मात देते हुए तीन पदों पर कब्जा जमाया है।
वहीं एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष पद पर सफलता हासिल की है।
बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भाजपा समर्थित छात्र संगठन है। एनएसयूआई का सीधा संबंध कांग्रेस से है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी को 3 साल बाद नया छात्रसंघ अध्यक्ष मिल गया है। जिसके चलते दिल्ली विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल है। इस बार चुनाव में 42 फीसदी मतदान हुआ था
तीन साल से बंद थे चुनाव
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 3 साल तक कोरोना ने छात्रसंघ चुनाव पर ब्रेक लगा रखे थे।
इससे पहले 2019 में हुए दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में तीन पदों पर विद्यार्थी परिषद का ही कब्जा था।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में @ABVPVoice को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) September 23, 2023
यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी…
इन्होंने किया कब्जा
अध्यक्ष - तुषार डेढ़ा (एबीवीपी) की जीत
उपाध्यक्ष - अभि दहिया (छैन्प्) की जीत
सचिव - अपराजिता (एबीवीपी) की जीत
संयुक्त सचिव - सचिन बैसला (एबीवीपी) की जीत
राजनीति