आरक्षण: महिला आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन

महिला आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन
महिला आरक्षण
Ad

Highlights

सभी युवाओं ने विरोध रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा 

ज्ञापन के माध्यम से महिला आरक्षण को यथावत रखने की मांग की है |

धौलपुर | मंगलवार को बेरोजगार युवा समिति (Unemployed Youth Committee) की ओर से राजस्थान सरकार के महिलाओं को 50% आरक्षण देने के विरोध में शहर के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया |

इसके बाद सभी युवाओं ने विरोध रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन (memorandum) सौंपा है | ज्ञापन के माध्यम से महिला आरक्षण (women's reservation) को यथावत रखने की मांग की है |

बेरोजगार युवक समिति के सदस्य राम दिनेश गुर्जर ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार (BJP government) ने महिलाओं का आरक्षण 30% से बढ़ाकर 50% कर दिया है, जिसके कारण युवाओं में रोष पैदा हो रहा है | महिला आरक्षण (women's reservation) में बढ़ोतरी से बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर खतरा बढ़ जाएगा |

उन्होंने कहा कि सरकार पहले से ही सरकारी नौकरियों (government jobs) में भर्तियां कम निकाल रही है | देश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है | युवा नौकरियों के लिए दर-दर की ठोखरे खा रहे हैं | इसके बावजूद राज्य सरकार ने महिला आरक्षण (women's reservation) में बढ़ोतरी कर दी है |

विरोध  महिला आरक्षण को बढ़ाए जाने पर 

बेरोजगार युवाओं का कहना है कि इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 30% आरक्षण से बढ़कर 50% आरक्षण किया था, जिसे हाईकोर्ट ने असंवैधानिक (संविधान के प्रतिकूल) माना है |

समिति के सदस्यों का कहना है कि युवकों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है | इसके बावजूद सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है | जिले भर के युवाओं में महिला आरक्षण को बढ़ाए जाने पर विरोध देखा जा रहा है |

अर्ध नग्न अवस्था में किया प्रदर्शन

जिले के युवाओं ने गांधी पार्क में बैठक कर राज्य सरकार (state government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अर्ध नग्न अवस्था में प्रदर्शन किया है | युवाओं ने बैठक करने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय तक आक्रोश रैली भी निकाली | जिला कलेक्टर निधि बीटी को मुख्यमंत्री (CM) के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है |

राज्य सरकार (state government) को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने आरक्षण (Reservation) को यथावत नहीं रखा तो प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे |

Must Read: जयपुर के मानसरोवर में जुट रही भारी भीड़, लग रहे ’जय भीम’ के नारे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :