rajasthan: काठाडी से रामदेवरा के लिए 13वीं बार पैदल यात्रा का प्रस्थान

काठाडी से रामदेवरा के लिए 13वीं बार पैदल यात्रा का प्रस्थान
Ad

Highlights

हर दिन सुबह 20 किलोमीटर और शाम को 15 किलोमीटर चलते हुए, कुल 35 से 40 किलोमीटर प्रतिदिन की यात्रा कर, सभी श्रद्धालु लगभग एक सप्ताह में रामदेवरा पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर वे बाबा रामदेव जी के दर्शन करेंगे।

काठाडी (सिवाना-बालोतरा) | सुप्रसिद्ध समाजसेवी, युवा उद्यमी एवं भाजपा किसान नेता  गंगा सिंह काठाडी के नेतृत्व में बाबा रामदेव महासंघ काठाडी ने सावन महीने में अपने इष्ट देव कृष्ण अवतार बाबा रामदेव जी (रूणीचा) के मंदिर रामदेवरा के लिए पैदल यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा लगातार 13वीं बार आयोजित की जा रही है।

आज दिन में भक्तगण काठाडी स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर से रवाना हुए। हर दिन सुबह 20 किलोमीटर और शाम को 15 किलोमीटर चलते हुए, कुल 35 से 40 किलोमीटर प्रतिदिन की यात्रा कर, सभी श्रद्धालु लगभग एक सप्ताह में रामदेवरा पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर वे बाबा रामदेव जी के दर्शन करेंगे।

इस पैदल यात्रा में भाग लेने वाले भक्तों की सूची इस प्रकार है:

1. गंगा सिंह काठाडी
2. खंगार सिंह
3. गुलाब सिंह
4. माँगू सिंह
5. कैलाश सोनी
6. मनोहर सैन
7. देवी सिंह
8. गटा राम प्रजापत
9. दिनेश लोहार
10. भगवत सिंह
11. सवाई सिंह
12. लक्ष्मण सिंह
13. दलपत सिंह राठौड़
14. जसवंत सिंह चौहान
15. जसपाल सिंह
16. सवाई सोनी
17. ओमा राम प्रजापत
18. भोपेश वैष्णव
19. दौलत सिंह
20. घेवर जी सैन
21. चैना राम सैन

Must Read: नामांकन भरने से पहले BJP प्रत्याशी ने छुए निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल के पैर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :