Highlights
राजस्थान में जिस दिन मतदान होना है, उस दिन देवउठनी एकादशी है और राजस्थान में देवउठनी एकादशी का बड़ा महत्व है। देवउठनी एकादशी पर अबूझ सावा रहेगा जिसके चलते मताधिकार का प्रयोग करने वाले कई मतदाता शादी-ब्याह में बिजी रहेंगे। जिससे इनका वोट प्रभावित भी हो सकता है।
जयपुर | Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग ने सोमवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।
राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान की तारीख तय की गई है, लेकिन इस तारीख को मतदान प्रभावित होने की चर्चाएं भी सामने आने लगी हैं।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज गई है। दिल्ली में चुनाव आयोग ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान किया।
दरअसल, राजस्थान में जिस दिन मतदान होना है, उस दिन देवउठनी एकादशी है और राजस्थान में देवउठनी एकादशी का बड़ा महत्व है।
देवउठनी एकादशी पर अबूझ सावा रहेगा जिसके चलते मताधिकार का प्रयोग करने वाले कई मतदाता शादी-ब्याह में बिजी रहेंगे।
जिससे इनका वोट प्रभावित भी हो सकता है।
खबरों की माने तो देवउठनी एकादशी पर प्रदेश में करीब 45 हजार से अधिक घरों में शादि-ब्याह रहेगा।
ऐसे में शादी के कार्य में बिजी रहने वाले लोग क्या वोट देने जा पाएंगे, इसे लेकर चर्चाओं का दौर चल पड़ा है।
शादी-समारोह में शामिल होने के लिए पहले ही निकल जाते हैं लोग
जहां 23 नवंबर को एक ओर वोटिंग होगी। वहीं, दूसरी ओर देवउठनी एकादशी पर शादी-ब्याह की अधिकता भी रहेगी।
शादी-समारोह में शामिल होने के लिए लोग पहले ही अपने घरों और गांवों से निकल जाते हैं। इसके लिए लोगों को एक गांव से दूसरे गांव तक भी जाना होता है।
शादी-ब्याह से जुड़े लोग भी काम में रहते हैं बिजी
शादी-ब्याह में केवल दूल्हा-दुल्हन और परिवार-रिश्तेदार ही बिजी नहीं रहते, बल्कि शादी की तैयारियां करने वाले लोग भी अपने कामों में बिजी होते हैं।
इनमें बैंड-बाजे वाले, हलवाई, कैटरिंग, डेकॉरेशन वाले, लाइटिंग वाले और शादी कराने वाले पंडित जैसे कई लोग काफी व्यस्त रहेंगे।
जिसके चलते मतदान प्रतिशत प्रभावित होने की संभावना और भी बढ़ जाती है।
खैर अब तो आगामी चुनावी तारीख ही इस बात का आंकलन करेगी की इस बार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का क्या प्रतिशत रहेगा।