बॉलीवुड की सुपर मॉम अलविदा: सुलोचना लाटकर के निधन से टूटे धर्मेंद्र, कहा- बहुत याद आएंगी

सुलोचना लाटकर के निधन से टूटे धर्मेंद्र, कहा- बहुत याद आएंगी
Ad

Highlights

सुलोचना लाटकर के निधन की खबर ने बॉलीवुड के ’हीमेन’ धर्मेंद्र तक को तोड़ कर रख दिया है।  सुलोचना लाटकर ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार से लेकर न जाने कितने कलाकारों की फिल्मी मां बनकर अपने ममत्व की छाप छोड़ी थी। 

मुंबई | बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस या कह सकते हैं कि दिग्गज ’मां’ सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है। 

सुलोचना लाटकर न सिर्फ फिल्मी मां थी बल्कि रियल लाईफ में भी वे सभी कलाकारों का आदर्श रही।

उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। इसी बीच ये भी खबर सामने आई है कि एक्टर गूफी पेंटल का भी सोमवार को निधन हो गया है। 

सुलोचना लाटकर के निधन की खबर ने बॉलीवुड के ’हीमेन’ धर्मेंद्र तक को तोड़ कर रख दिया है। 

सुलोचना लाटकर ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार से लेकर न जाने कितने कलाकारों की फिल्मी मां बनकर अपने ममत्व की छाप छोड़ी थी। 

सुलोचना लाटकर ने रविवार को 94 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

उनके निधन के बाद अभिनेत्री का पार्थिव शरीर उनके आवास ’प्रभा देवी’ में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लोग एक्ट्रेस के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। 

इसके बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। 

लेकिन सुलोचना के निधन से बॉलीवुड के धरम-गरम पाजी यानि धर्मेंद्र बेहद दुखी हैं।

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर संग एक तस्वीर शेयर की है।

यह तस्वीर एक फिल्म के सीन की है, जिसमें सुलोचना ने धर्मेंद्र की मां का किरदार निभाया था। तस्वीर के सथ धर्मेंद्र ने लिखा है कि, ’बहुत याद आएंगी। अनगिनत फिल्मों में ये मेरी मां थीं।’

इसी के साथ धरम पाजी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है, ’नींद एक ख्वाब हो चला है। खुश हूं मैं, मगर वक्त से लड़ने में मजा आ रहा है।’

वह सुलोचना लाटकर को लगातार याद कर दुखी हो रहे हैं। धर्मेंद्र ने यह ट्वीट रात करीब 3.36 बजे किया है। 

धर्मेंद्र के दुखी होने से उनके फैंस भी काफी दुखी हैं और उन्हें हिम्मत बंधाते दिख रहे हैं। 

आपको बता दें कि, पद्म श्री से सम्मानित सुलोचना लाटकर पिछले कुछ समय से सांस की बीमारी से जूझ रही थीं।

एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर ने हिंदी के अलावा मराठी सिनेमा में भी गई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने करीब 50 मराठी तो 250 हिंदी फिल्मों में काम किया था।

Must Read: सिनेमा जगत को झटका, नहीं रहे जाने-माने डायरेक्टर प्रदीप सरकार, रात को तबीयत बिगड़ी और निधन

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :