Highlights
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बड़ी राहत दी है। मंगलवार को मोदी सरकार ने महंगाई से परेशान हो रही आम जनता को राहत देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
नई दिल्ली | पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बड़ी राहत दी है।
मंगलवार को मोदी सरकार ने महंगाई से परेशान हो रही आम जनता को राहत देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
हालांकि, ये लाभ केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) वालों को ही नसीब हो पाएगा। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है।
उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी एक साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
साल 2020 से सब्सिडी बंद, फायदा केवल उज्जवला योजना वालों को
आपकों बता दें कि, भले ही केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी का ऐलान कर दिया हो, लेकिन ये केवल उज्जवला योजना वालों को ही मिलेगी।
आम जनता के लिए तो जून, 2020 से घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बंद है।
गौरतलब है कि देश की जनता खाद्य वस्तुओं के दामों, पेट्रोल-डीजल, गैस, सीएनजी गैस जैसी अन्य आवष्यक चीजों के लगातार बढ़ रहे दामों से त्रस्त है।
ऐसे में मोदी सरकार की 14.8 किलोग्रााम के घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी देने की घोषणा से लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
अब बारी राज्य सरकार की
केंद्र सरकार ने तो गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी देने की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब राज्य सरकार की बारी आती है।
दरअसल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम अलग-अलग राज्यों में वैट के आधार पर अलग-अलग होते हैं।
केंद्र ने भले ही उज्जवला योजना में शामिल लोगों को राहत दी हो, लेकिन राज्य सरकारों को विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम लोगों को भी राहत देने की घोषणा करनी होगी, ताकि लोगों का समर्थन बटौर सके।
राज्य सरकार रसोई गैस सिलेंडर पर से वैट को कम कर देती है तो लोगों को और भी सस्ता सिलेंडर मिल सकता है। जिससे उन्हें महंगाई में काफी राहत होगी।
कहां कितने में मिल रहा घरेलू गैस सिलेंडर
- राजस्थान में घरेलु गैस सिलेंडर 1106.50 रुपए में,
- दिल्ली में 1103 रुपए में,
- मुंबई में 1102.50 रुपए में,
- कोलकाता में 1129 रुपए में,
- चेन्नई में 1118.50 रुपए में।
इन राज्यों में होने है चुनाव
आपको बता दें कि, इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
जिनमें राजस्थान, मिजोरम, मध्यप्रदेश, तेलांगना और छत्तीसगढ़ शामिल है। अगर इन राज्यों की सरकारें भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर लगाए जा रहे वैट को कम कर देती है तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।