Jodhpur: वीर दुर्गादास राठौड़ की 386 वीं जयन्ती समारोह आयोजित

वीर दुर्गादास राठौड़ की 386 वीं जयन्ती समारोह आयोजित
Durgadas Jayanti samaroh jodhpur
Ad

Highlights

वीर दुर्गादास राठौड़ स्वामिभक्ति व मातृभूमि को संरक्षित करने का इतिहास में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण - संसदीय कार्य मंत्री

समारोह में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 20 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

जोधपुर | वीर दुर्गादास राठौड़ की 386 वीं जयन्ती पर वीर दुर्गा दास राठौड़ स्मृति समिति के तत्वावधान में रविवार, 18 अगस्त को प्रातः 8:45 बजे जोधपुर ​के डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज सभागार में मुख्य समारोह व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रातः 8 बजे मसूरिया पहाड़ी स्थित वीर दुर्गा दास राठौड़ स्मारक स्थल पर पूजा अर्चना व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि व विधिक एवं न्याय मंत्री जोगा राम पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर दुर्गादास राठौड़ स्वामीभक्ति व मातृभूमि को संरक्षित करने का इतिहास में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। उनकी त्याग, तपस्या व स्वामीभक्ति आज की पीढी के लिए प्रेरणा का स्रोत है । उन्होंने अनगिनत दुःख व कष्ट सह कर विषम परिस्थितियों में स्वामी भक्ति का परिचय दिया । पटेल ने कहा कि वीर दुर्गादास स्मृति समिति, पूर्व नरेश गज सिंह के संरक्षण में वर्षों से बेहतर कार्य कर रही है । उन्होंने इस अवसर पर सम्मानित हुई प्रतिभाओं को बधाई दी।

Durgadas Jayanti samaroh jodhpur jogaram Patel adress program

 समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व नरेश गज सिंह ने कहा कि वीर दुर्गादास राठौड़ के शौर्य,स्वामि भक्ति व जोधपुर राज्य के लिए किए गए त्याग व संघर्ष को हमेशा याद रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित एक पेड़ माँ के नाम अभियान चला कर देश भर में पौधारोपण किया जा रहा है।

Durgadas Jayanti samaroh jodhpur award to people

 प्रातः 8 बजे मसूरिया पहाड़ी स्मारक स्थल पर हुई पूजा अर्चना-

मसूरिया पहाड़ी स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक स्थल पर अश्वारूढ प्रतिमा पर संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक एवं न्याय मंत्री जोगा राम पटेल व पूर्व नरेश गज सिंह जी द्वारा पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर संसदीय कार्य मंत्री जोगा राम पटेल व पूर्व नरेश गज सिंह ने पौधरोपण भी किया ।

Durgadas Jayanti samaroh jodhpur gaj singh address the people

मुख्य समारोह में 20 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान 

लाइफ टाइम अचीवमेण्ट पुरस्कार
समिति द्वारा इस वर्ष माण्ड, लोकगीत एवं पारम्परिक भजन गायन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दिये गये उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रख्यात माण्ड गायिका पाली (मारवाड़) की 95 वर्षीया श्रीमती गवरी राव को वीर दुर्गादास राठौड़ लाइफ टाइम अचीवमेण्ट पुरस्कार प्रदान किया गया।

 स्व. प्रमोद पुरी गोस्वामी एवं स्व. मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार -

समिति द्वारा इस वर्ष स्व. प्रमोदपुरी स्मृति पुरस्कार पर्यावरण तथा वनस्पति संरक्षण के क्षेत्र में क्षेत्रीय निदेशक, बॉटनिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, जोधपुर डॉ. श्रीमनलाल मीणा को एवं स्व. मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर पैरा तैराकी के क्षेत्र में पिन्टु गहलोत को प्रदान किया गया।

Must Read: छात्रसंघ चुनाव पर भारी पड़ रहे विधानसभा चुनाव, तो क्या इस साल नहीं होंगे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :