Highlights
गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में भी श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए छोटे कपड़े पहनकर आने वालों के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
जयपुर | Dress Code: राजस्थान में इन दिनों गरमा रहा मंदिर में ड्रेस कोड का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ कि, अब एक और मंदिर में स्कर्ट, छोटा टॉप, कटी-फटी जींस पहन कर जाने पर रोक लगा दी गई है।
अब गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) में भी श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए छोटे कपड़े पहनकर आने वालों के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
देखा जा रहा है कि ड्रेस कोड देश के मंदिरों में तेजी से लागू हो रहा है। अब तक कई मंदिरों ने छोटे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर बैन लगा दिया है।
गौरतलब है कि राजस्थान में भी मंदिरों में ड्रेस कोड का मुद्दा चर्चा में बना हुआ है। यहां राजधानी जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में छोटे और कटे-फटे कपड़ों को पहनकर आने पर रोक लगाई जा रही है।
इसके अलावा उदयपुर के जगदीश मंदिर में पहले से ही ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।
गरिमा बनाए रखने के लिए उठाया कदम
द्वारका मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि जगत मंदिर द्वारका की गरिमा बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही कपड़े पहनकर मंदिर आना होगा।
इसके लिए मंदिर के बाहर चारों ओर ड्रेस कोड को लेकर गुजराती-हिंदी-अंग्रेजी भाषा में लिखे बोर्ड लगाए गए हैं।
मंदिर ट्रस्टी का कहना है कि यह फैसला मंदिर आने वाले कई श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद लिया गया है।
लोगों का कहना है कि इस तरह के अमर्यादित कपड़े पहनने से दूसरे भक्तों का ध्यान भटकता है।
मंदिर दर्शन की जगह है, खुद की प्रदर्शनी की नहीं
द्वारका में मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा गया है कि, मंदिर दर्शन की जगह है, खुद की प्रदर्शनी की नहीं।
मंदिर में आने वाले सभी भक्तों से निवेदन है सादे कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।
छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस जैसे कपड़े पहन मंदिर में न आए।