गौ-वंश विकास पर जोर: गोपालन मंत्री कुमावत ने विजेताओं को किया सम्मानित

गोपालन मंत्री कुमावत ने विजेताओं को किया सम्मानित
जोराराम कुमावत हमीर सिंह भायल
Ad

जयपुर । गोपालन एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान सरकार गौ-वंश की सुरक्षा एवं विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।

हमीर सिंह भायल

कुमावत शुक्रवार को बालोतरा के समदड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत करमावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68 वीं वॉलीबाल और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार पशुपालकों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। राज्य सरकार द्वारा करमावास गांव के पशु उपकेंद्र को पशु अस्पताल में बदलने की घोषणा की गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को 6 हजार रूपये से बढ़ाकर 8 हजार रूपये बढ़ाने का कार्य किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में अनेक प्रकार के विकास कार्य करवाये जा रहे है। इससे पूर्व  सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने के​बिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का स्वागत कर क्षेत्र की मुख्य मांगो से प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया। उन्होने गांव के भामाशाहों का आभार प्रकट कर सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ बधाई भी दी।

Must Read: मंत्रिमंडल सदस्यों और विधायकों ने ईआरसीपी के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को दी बधाई

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :