Highlights
नाबालिग छात्रा के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि उनकी बेटी को उसकी ही एक महिला टीचर अपने जाल में फंसाकर अपने साथ लेकर फरार हो गई है।
बीकानेर | अभी तक हमने सुना था कि स्कूल का टीचर छात्रा को लेकर फरार हो गया है, लेकिन राजस्थान के बीकानेर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
जिसके अनुसार, स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला टीचर ने अपनी शिष्या से नजदीकियां बढ़ाई और उसे साथ लेकर फरार हो गई।
ये अजीबो-गरीब मामला बीकानेर की श्रीडूंगरगढ तहसील के एक निजी स्कूल का बताया जा रहा है।
नाबालिग छात्रा के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि उनकी बेटी को उसकी ही एक महिला टीचर अपने जाल में फंसाकर अपने साथ लेकर फरार हो गई है।
लड़की के घर वालों का आरोप है कि 20 साल की टीचर अविवाहित है और वो पिछले दो महीनों से उनकी बेटी के साथ नजदीकियां बढ़ा रही थी।
गुरू-शिष्या दोनों शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए कहकर गई थी। जिसके बाद दो दिन बीत जाने के बाद भी उनका सुराग नहीं लगा है।
भाईयों के साथ मिलकर बेटी को कर दिया गायब
परिजनों का है कि शिक्षिका बेहद ही चालाक औरत है। उसने अपने दो भाईयों जुनैद और नावेद के साथ मिलकर उनकी नाबालिग बेटी को गायब कर दिया है।
परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस दोनों गुरू और चेली की तलाश में जुटी हुई है।
वहीं दूसरी ओर, पुलिस का ये कहना है कि टीचर और शिष्या दोनों अपनी मर्जी से घर से निकली हैं।
हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रा के नाबालिग होने के कारण आईपीसी की धारा 363, 366, 120बी और 84 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की चार टीमें दोनों की तलाश में लगी हुई हैं।
रेलवे स्टेशन पर आई नजर
बताया जा रहा है कि, दो दिन तलाश करने के दौरान दोनों को जयपुर रेलवे स्टेशन पर देखा गया है।
यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आखिरी बार दिखाई दी है, लेकिन इसके बाद दोनों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
उधर, महिला टीचर के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में अपनी 20 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।