rajasthan: वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिदिन पौधारोपण की पहल को राज्यपाल ने सराहा

वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिदिन पौधारोपण की पहल को राज्यपाल ने सराहा
राज्यपाल मिश्र
Ad

Highlights

इस दौरान अलवर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शील सिंधू पाण्डे, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कै. फैलीराम मीणा सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे। 

जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र एवं उप मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शुक्रवार को अलवर जिले में राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी के संविधान पार्क में पौधारोपण किया।

राज्यपाल मिश्र ने वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा की पर्यावरण संरक्षण में प्रतिदिन एक पौधा लगाने के निर्णय को सकारात्मक पहल बताया। उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि शर्मा ने वन एवं पर्यावरण मंत्री का पदभार ग्रहण करने के साथ ही प्रतिदिन एक पौधा लगाने का जो संकल्प लिया है जो पर्यावरण संरक्षण के संदेश का बेहतरीन उदाहरण है। 

इस दौरान अलवर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शील सिंधू पाण्डे, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कै. फैलीराम मीणा सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Must Read: दबंगों ने युवती का घर से किया अपहरण, गोद में उठाया, लकड़ी जलाकर जबदस्ती लिए फेरे 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :