sanchor Raniwara: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन
नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
Ad

Highlights

उपखण्ड मुख्यालय पर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 104 रोगियों का इलाज कर दवाइया वितरण की गयी 

रानीवाड़ा(टीकमपाल ) | माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश हारूण एवं तालुका विधिक सेवा समिति रानीवाडा के अध्यक्ष व न्यायिक मजिस्टेट श्री पंकज सांखला के निर्देशानुसार में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतलाल की अध्यक्षता में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रानीवाड़ा में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। 

यह शिविर प्रात 9 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक चला जिसमें विभिन्न रोगों के 104 मरीज देखे गए। इस अवसर पर डॉ. कान्तिलाल एवं डॉ. रमेश चौधरी ने रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया तथा उनके ब्लड प्रेशर, शुगर तथा अन्य लैब जॉच की गई और निशुल्क दवा वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं बदलते मौसम में बीमारियों से बचाव हेतु साफ-सफाई तथा सही खान-पान की सलाह दी। इस अवसर पर सीएचओ लाडु राम, सीएचओ शंकरा राम, एएनएम मैनका, लैब असिस्टेंट अशोक कुमार तथा तालुका विधिक सेवा समिति सचिव कुणाल शर्मा उपस्थित रहे

Must Read: राजस्थान में इस साल कोरोना से पहली मौत, नर्सिंग उप अधीक्षक को लील गया वायरस

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :