Highlights
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत सरकार में सामने आए भ्रष्टाचार के मामले पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, पहले तो काला धन नेताओं और अधिकारियों के आवास पर ही मिलता था, लेकिन अब तो कमाल हो गया।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले संजीवनी मुद्दे को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सीएम अशोक गहलोत की नोक-झौंक किसी छिपी नहीं है।
लेकिन इसी बीच अब गजेंद्र सिंह शेखावत को सीएम गहलोत पर प्रहार करने के लिए एक और बड़ा और ताजा मुद्दा मिल गया है।
जिस पर शेखावत सीएम गहलोत को लगातार निशाने पर लेते दिख रहे हैं।
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत सरकार में सामने आए भ्रष्टाचार के मामले पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, पहले तो काला धन नेताओं और अधिकारियों के आवास पर ही मिलता था, लेकिन अब तो कमाल हो गया।
सरकारी दफ्तर भी काला धन जमा करने का अड्ढा बन गए हैं।
बता दें कि, पिछले दिनों ही योजना भवन में डीओआईटी में अलमारी में खजाने मिलने का मामला सामने आया है।
सालों से बंद पड़ी अलमारी को जब खोला गया तो उसमें से करोड़ों रुपए केश और एक किलो सोना पाया गया।
इस मामले में वेदप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में जुटी हुई है।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत भी इस मुद्दे को भुनाने की जुगत में हैं और सीएम गहलोत पर हावी होते दिख रहे हैं।
मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मांग की है कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ गहराई से जांच होनी चाहिए।
आरोपी किसके निर्देश पर स्टोर कीपर का काम कर रहा था और कौन-कौन लोग कितने सालों से इस भ्रष्टाचार में शामिल है?
इसकी जांच होनी चाहिए कि कहां-कहां काला धन छिपाया गया है?
इसी के साथ मंत्री शेखावत ने ये भी कहा है कि अगर इस भ्रष्टाचार में कोई भाजपा नेता भी शामिल है तो उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए।
राजस्थान की जनता की समस्याओं को सीरियसली लो, गहलोत जी!#GehlotPay#CorruptCM pic.twitter.com/tgg54JIvHy
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) May 23, 2023
भाजपा खेमे में भी हलचल
यही नहीं, शेखावत ने तो गहलोत के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले सचिन पायलट का भी समर्थन किया है।
उन्होंने गहलोत और वसुंधरा राजे का नाम लिए बिना कहा कि जनता में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि दो या तीन चार लोग मिलकर इस तरह से एक दूसरे के गुनाहों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा नेता शेखावत के इस बयान से न सिर्फ कांग्रेस खेमे में बल्कि भाजपा खेमे में भी हलचल मच गई है।